व्यावसायिक वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी आयशर मोटर्स के लिए भी बिक्री के लिहाज से जून का महीना खासा अच्छा रहा।
कंपनी की वाहन बिक्री में इस दौरान लगभग 8.64 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया। जून में कंपनी के भारी वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 2,677 हो गया। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,464 था। उसकी घरेलू बिक्री 7.09 फीसदी बढ़कर 2,432 वाहन हो गई है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 2271 वाहन थी।
निर्यात के मामले में आयशर मोटर्स ने ज्यादा तेजी से फर्राटा मारा। जून के महीने में उसका निर्यात पिछले वर्र्ष जून के मुकाबले 26.94 फीसद बढ़ गया। पिछले साल यह आंकड़ा 193 वाहन था, लेकिन इस बार जून में आंकड़ा 245 हो गया।