facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

ED ने की कार्रवाई, REL की सलूजा के परिसर की तलाशी

तलाशी में कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले, जबकि बोर्ड ने प्रबंधन पर भरोसा जताया है।

Last Updated- August 23, 2024 | 11:18 PM IST
Want to become a 360-degree financial services company’

प्रवर्तन निदेशालय ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की कार्यकारी चेयरपर्सन रश्मि सलूजा और समूह के तीन अन्य अधिकारियों के परिसर की बुधवार को तलाशी ली। कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है। कंपनी ने कहा, लगता है यह तलाशी मुंबई में 2023 में दर्ज एफआईआर को लेकर हुई है, जो आरईएल के शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी व आपराधिक षडयंत्र से संबंधित हो सकती है।

समूह के सीएफओ नितिन अग्रवाल, समूह के जनरल काउंसल निशांत सिंघल और रेलिगेयर फिनवेस्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी चिराग जैन के परिसर की भी तलाशी ली गई। आरईएल ने कहा कि एफआईआर में 14 लोगों के नाम आरोपी के तौर पर है, जिसमें आरईएल के पूर्व प्रवर्तक, अधिग्रहण करने वाली बर्मन समूह की चार कंपनियां (जो ओपन ऑफर लाई थी) और बर्मन फैमिली के सदस्य शामिल हैं।

बर्मन फैमिली आरईएल की सबसे बड़ी शेयरधारक है और अभी उसका आरईएल की चेयरपर्सन के साथ वित्तीय फर्म के नियंत्रण को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके पास बीमा, उधारी व ब्रोकिंग बिजनेस का लाइसेंस है। आरईएल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सलूजा व तीन अन्य अधिकारियों के ईसॉप्स पर रोक लगा दी है, जिसे आरईएल की इकाई केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने जारी किया था।

आरईएल ने एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या डिजिटल उपकरण नहीं पाए गए और अधिकारियों ने जरूरी सूचना व दस्तावेज देने में ईडी के अधिकारियों के साथ सहयोग किया। इसमें कहा गया है, 23 अगस्त की बोर्ड बैठक में निदेशक मंडल को इससे अवगत कराया गया और पूरी घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई। बोर्ड के सदस्यों ने प्रबंधन के साथ खड़े रहने का फैसला लिया और उस पर भरोसा जताया।

इस महीने प्रतिभूति अपील पंचाट ने सलूजा को आवंटित ईसॉप्स के खिलाफ आईआरडीएआई के आदेश पर अंतिम आदेश आने तक रोक लगा दी थी। पंचाट ने सलूजा को केयर हेल्थ की तरफ से ईसॉप्स के लंबित आवंटन के साथ कुछ न करने या शेयर बेचने पर रोक लगा दी जब तक कि अंतिम फैसला न आ जाए।

First Published - August 23, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट