facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

मानसून की बारिश में भी सूखा-सूखा पर्यटन उद्योग

Last Updated- December 07, 2022 | 8:42 AM IST

पिछले दो महीनों से महंगे विमानन ईंधन और महंगाई की मार झेल रहे पर्यटन उद्योग के लिए सितंबर तक का मौसम सुस्त रहने की उम्मीद है।


मानसून के कारण उद्योग सूत्रों का कहना है कि सितंबर तक पर्यटन कारोबार में 10 से 20 फीसदी की गिरावट देखी जाएगी। बेशक मानसून लोगों के दिलों को खुश करने के लिए बेहतरीन मौका है, लेकिन पर्यटन की नजर से यह पूरे वर्ष का सबसे सूखा सीजन है, जब पर्यटकों को कई आकर्षक पैकेज देने के बावजूद कंपनियों का कारोबार आम दिनों के मुकाबले घट जाता है।

कॉक्स ऐंड किंग के कार्यकारी निदेशक अरूप सेन का कहना है, ‘इस मौसम में आमतौर पर होटल के कमरों के किरायों में 40 फीसदी की कमी देखने को मिलती है साथ ही घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों पर भी लोगों का जाना कम हो जाता है।’ स्टिक ट्रैवल के चेयरमैन सुभाष गोयल मानसून में कारोबार के मध्दम रफ्तार पर का कहना है, ’15 मई से 15 जुलाई के तेज सीजन के बाद मानसून में कारोबार लगभग 25 से 30 प्रतिशत कम हो जाता है।

इस बार तेल की बढ़ती कीमतों और बड़ी-बड़ी विमानन कंपनियों जैसे किंगफिशर, जेट एयरवेज, एयरइंडिया ने बाजार में कमिशन खत्म ही कर दी है, इसलिए कारोबार में मंदी का दौर देखा जाएगा।’ मानसून ऑफर के तहत जेट एयरवेज मुंबई से सिंगापुर के लिए महज 16,440 रुपये में और सिंगापुर एयरलाइंस भारत से पर्थ के लिए 35,555 रुपये में वापसी हवाई यात्रा टिकट मुहैया करा रही है।

एटीएफ कीमतों में इजाफे को मुद्रास्फीति का असर बताते हुए एमिरेट्स के भारत और नेपाल सेवाओं के वाइस चेयरमैन ओरहन अब्बास का कहना है कि ईंधन कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद हमने कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया है और हम पिछली कीमतों पर ही सेवाएं देना बरकरार रखेंगे। इसके अलावा हमें फ्लाईदुबई के नाम से किफायती दरों वाली सेवा देने की हरी झंडी दुबई सरकार से मिल गई है। इसके जरिए हम पर्यटन समेत व्यावसायिक सेवाएं भी कम कीमत पर देंगे।

यहां सिर्फ विमानन कंपनियां ही नहीं, बल्कि टूर ऑपरेटर्स कंपनियां भी इसे भुनाने की होड़ में हैं। मसलन, एसओटीसी मानसून के लिए सात दिन के यूरोप का टूर 66,893 रु पये प्रति व्यस्क, जिसमें बोनस के तहत दुबई में एक रात ठहरना बिल्कुल मुफ्त है और 1,23,957 रुपये में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा उपलब्ध करा रही है, जिसमें वापसी हवाई यात्रा किराया, होटल में ठहरने के साथ यात्रा बीमा भी है। कॉक्स ऐंड किंग्स के अंतरराष्ट्रीय पैकेजेस में यूरोपीयन ब्रेक के नाम से 8 रातें और 9 दिन के 1,05,233 रुपये के पैकेज पर कंपनी लगभग 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है और ऐसा ही कुछ अमेरिका, तुर्की और मिस्र के लिए भी है।

पर्यटन यात्रा में मिलने वाले भारी डिस्काउंट के साथ पर्यटक मानसून में गोवा और केरल आदि जगहों का रुख करते हैं, क्योंकि इस मौसम में टूर ऑपरेटर और ट्रैवल कंपनियां उन्हें 25 से 40 प्रतिशत तक पैकेज में छूट देते हैं। ईजीगो1 डॉट कॉम की मुख्य परिचालन अधिकारी नीलू सिंह का कहना है, ‘अभी तक हमारे मानसून पैकेजेस के लिए लगभग 1000 बुकिंग हो चुकी हैं। हमारा गोवा का 9,699 रुपये एयर टिकट, एयरपोर्ट टेक्स, तीन रातें और चार दिन 4 स्टार होटल में रहना खाना शालिम है।’

मेकमाई ट्रिप डॉट कॉम के सह-संस्थापक सचिन भाटिया का कहना है, ‘हॉलीडे पैकेज में हम लगभग 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहें। इसमें बेहद बड़ा हिस्सा होटल के कमरों पर मिल रही छूट का है। हवाई यात्रा तो पहले से महंगी हो गई है, इसलिए हम भी हवाई यात्रा में तो छूट नहीं दे सकते।’ सचिन कहते हैं, ‘मानसून सीजन में गोवा में आपको सबसे अधिक सेल्स कॉन्फ्रेंस के लिए बुकिंग दिखाई देगी। कंपनियां पहले से ही इस सीजन के लिए बुकिंग कर लेती हैं, क्योंकि उन्हें इस समय बेहतर डील मिलती है।’

मानसून के साथ पर्यटन उद्योग का एक और सच जुड़ा हुआ है। उद्योग के सूत्रों का कहना है कि इस सीजन में टूर ऑपरेटर और ट्रैवल कंपनियां अपने यहां नियुक्तियां नहीं करतीं। इस बात की पुष्टि करते हुए सचिन भाटिया ने कहा कि मैं कहीं और का नहीं जानता, लेकिन हां, हमारे यहां इस सीजन में नियुक्तियां नहीं की जातीं।

First Published - June 30, 2008 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट