facebookmetapixel
अदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बात

Dream XI के फाउंडर हर्ष जैन बने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन के चेयरमैन

Last Updated- May 25, 2023 | 4:31 PM IST
Mr. Harsh Jain, Chairman , IAMAI

ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। इंडस्ट्री बॉडी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। आईएएमएआई ने बयान में कहा, जैन ने गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत में प्रबंधक संजय गुप्ता का स्थान लिया है।

जिस तरह से भारतीय उद्यमी बढ़ती तकनीक और स्टार्टअप क्षेत्र में नीति-निर्माण का नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए बड़ी टेक कंपनियों को गवर्नमेंट काउंसिल में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया।

बयान के अनुसार, “हर्ष जैन 2023-25 तक आईएएमएआई के चेयरमैन रहेंगे।” आईएएमएआई ने कहा, “उसके 24 सदस्यीय संचालन परिषद और नई कार्यकारी परिषद मौजूदा परिषदों से आगामी वार्षिक आमसभा में कार्यभार लेंगी।”

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने वाइस चेयरमैन पद पर शिवनाथ ठुकराल का और टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गंजवानी ने कोषाध्यक्ष पद पर हर्षिल माथुर का स्थान लिया है।

बयान में कहा गया, “वे आईएएमएआई अध्यक्ष, पदेन सदस्य सुभो रे के साथ मिलकर संघ की कार्यकारी परिषद का हिस्सा होंगे।” आईएएमएआई संचालन परिषद का चुनाव हर दो साल में होता है। इस साल आईएएमएआई के 83 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया।

First Published - May 25, 2023 | 4:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट