facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

आपकी दोपहिया और चारपहिया वाहनों के इंश्योरेंस को लेकर जारी हुआ ड्राफ्ट

यह प्रस्ताव भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) और सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के बीच विचार-विमर्श के बाद जारी किया गया है। 

Last Updated- June 21, 2023 | 12:20 PM IST
Car Sales

आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस के प्रीमियम को लेकर एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है।  सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दोपहिया, 3-व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत अन्य श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी मोटर बीमा के लिए नई आधार प्रीमियम दरों का मसौदा तैयार किया।

यह प्रस्ताव भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) और सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के बीच विचार-विमर्श के बाद जारी किया गया है।

इन कैटेगरी में मिलेगी राहत

ड्राफ्ट के अनुसार, जो बस शैक्षिक संस्थानों के द्वारा चलाई जा रही हैं, उन्हें 15 फीसदी डिस्काउंट देने का प्रस्ताव है। विंटेज कार के रूप में रजिस्टर प्राइवेट कारों के लिए 50 फीसदी डिस्काउंट का प्रस्ताव दिया गया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 15 फीसदी के डिस्काउंट और हाइब्रिड व्हीकल के लिए 7.5 फीसदी के डिस्काउंट का प्रस्ताव है। वहीं 3 व्हीलर पैसेंजर व्हीकल के बेस प्रीमियम रेट्स में करीब 6.5 फीसदी का डिस्काउंट किया गया है।

इस ड्राफ्ट को लेकर मंत्रालय ने सभी पक्षों से 30 दिन के अंदर उनकी सलाहें मांगी हैं।

जानें प्रीमियम की दर

प्राईवेट कारों की कैटेगरी में प्रीमियम की दरें-

1000 सीसी से कम के लिए- 2094 रुपये
1000-1500 सीसी के लिए- 3416 रुपये
1500 सीसी से अधिक के लिए- 7897 रुपये की दर

दोपहिया वाहनों के प्रीमियम की दर

75 सीसी से कम के लिए प्रीमियम की दर – 538 रुपये
75 से 150 सीसी के लिए प्रीमियम की दर – 714 रुपये
150 सीसी से 350 सीसी के बीच के लिए प्रीमियम की दर – 1366 रुपये
350 सीसी से अधिक के लिए प्रीमियम की दर – 2804 रुपये

माल वाहक मोटर चलित 3-व्हीलर और मोटरचलित पैडल साइकिल सार्वजनिक वाहन (ई-कार्ट को छोड़कर ) के लिए प्रीमियम की दर 4492 रुपये तय की गई है।

इसके अलावा, इसी श्रेणी में (ई-कार्ट को छोड़कर) निजी वाहनों के लिए 3922 रुपये की दर तय की गई है।

6 यात्रियों से ज्यादा क्षमता वाली कैटेगरी में

एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की बस के लिए 12192 रुपये और अन्य के लिए 14343 रुपये की प्रीमियम दर का प्रस्ताव दिया है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की कैटेगरी में

30 किलोवॉट से कम के वाहनों के लिए प्रीमियम की दर – 1780 रुपये
30-65 किलोवॉट के लिए प्रीमियम की दर – 2904 रुपये,
65 किलोवॉट से अधिक के लिए प्रीमियम की दर – 6712 रुपये

First Published - June 21, 2023 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट