वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (DRL) का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 9 गुना बढ़ा है। कंपनी को राजस्व में 16 प्रतिशत की शानदार वृद्धि से मदद मिली है। कंपनी के वित्तीय परिणाम की घोषणा शेयर बाजार बंद होने के बाद की गई थी। अमेरिका में 27 प्रतिशत और भारतीय बाजार में 32 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की मदद से कंपनी ने मार्च तिमाही में 6,296.8 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया।
हालांकि तिमाही आधार पर अमेरिकी राजस्व 17 प्रतिशत तक घटा है। कर बाद लाभ (पीएटी) 9 गुना से ज्यादा बढ़कर 959 करोड़ रुपये रहा। डीआरएल के राजस्व में उत्तर अमेरिका का 40 प्रतिशत योगदान है, जबकि भारतीय व्यवसाय की समेकित राजस्व में करीब 20 प्रतिशत भागीदारी है।
2022-23 के वर्ष में, डीआरएल का राजस्व 15 प्रतिशत तक बढ़कर 24,587.9 करोड़ रुपये, जबकि पीएटी 91 प्रतिशत तक बढ़कर 4,506.7 करोड़ रुपये रहा। डीआरएल के सह-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जी प्रसाद ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने शानदार वृद्धि एवं मुनाफा दर्ज किया और उसे अमेरिकी जेनेरिक खंड के मजबूत प्रदर्शन से मदद मिली।