facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

देसी अड्डा पहले ही बन चुका है, 15 साल में अंतरराष्ट्रीय अड्डा बनने की उम्मीद: BIAL COO

उन्होंने कहा ‘घरेलू स्तर पर हम पहले से ही एक हब हैं। हम 72 गंतव्यों के लिए उड़ान भरते हैं, जिनमें से अधिकांश इंडिगो द्वारा संचालित हैं।

Last Updated- June 19, 2024 | 10:59 PM IST

बेंगलूरु हवाई अड्डा पहले से ही घरेलू हब (दो घरेलू सेवाओं के लिए ट्रांजिट स्टॉप) है तथा अगले 15 वर्षों में दोहा हवाईअड्डे और सिंगापुर हवाईअड्डे के स्तर वाला वैश्विक हब बनने की उम्मीद है।

बैंगलोर इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के मुख्य परिचालन अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा ‘घरेलू स्तर पर हम पहले से ही एक हब हैं। हम 72 गंतव्यों के लिए उड़ान भरते हैं, जिनमें से अधिकांश इंडिगो द्वारा संचालित हैं। बेंगलूरु के जरिये इंडिगो का लगभग 20 से 30 प्रतिशत ट्रैफिक कनेक्टिंग ट्रैफिक है और वे उन आठ दैनिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भी जुड़ रहे हैं, जिनका वे संचालन करते हैं तथा सात अन्य भागीदार विमानन कंपनियों के साथ भी।’

फैरीफैक्स के नेतृत्व वाली बायल बेंगलूरु हवाई अड्डे का संचालन करती है। बेंगलूरु हवाई अड्डे को ट्रांजिट स्टॉप के रूप में इस्तेमाल करने वाला अंतरराष्ट्रीय-से-घरेलू और घरेलू-से-अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक भी बढ़ रहा है।

First Published - June 19, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट