facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

डीएलएफ बढ़ी, पार्श्वनाथ और अंसल पिछड़ी

Last Updated- December 07, 2022 | 2:44 PM IST

आवासीय परियोजनाओं के तेजी से पूरा होने और उनसे अच्छी कमाई के दम पर देश की सबसे बड़ी रियलिटी डेवलपर्स कंपनी डीएलएफ का वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में शुध्द लाभ में 23 प्रतिशत वृध्दि हुई है।


कंपनी ने समान तिमाही में 1,864 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,515.4 करोड़ रुपये था। कंपनी की समान तिमाही में कुल बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 3,846 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,121 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वाइस चेयरमैन राजीव सिंह ने बताया, ‘डीएलएफ अपनी बिक्री और योजनाओं को पूरा करने में अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। प्रिमियम घरों की बिक्री काफी अधिक कीमतों में हुई है और चल रही परियोजनाओं की संख्या भी बड़ी है।’

हालांकि पार्श्वनाथ डेवलपर्स और अंसल एपीआई सरीखी रियल एस्टेट कंपनियों के लिए यह तिमाही फीकी रही। वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में अधिक ब्याज लागत के चलते उनके शुध्द लाभ में घाटा हुआ है। पार्श्वनाथ डेवलपर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुध्द लाभ में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। समान तिमाहीके लिए कंपनी का शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 84 करोड़ रुपये से घटकर 71 करोड़ रुपये हो गया है।

समान तिमाही में कंपनी की ब्याज लागत 430 प्रतिशत बतौर कर्ज पर ब्याज लागतों में हुए तेज इजाफे के कारण बढ़ी है। समान तिमाही में कंपनी की कर्मचारियों पर आने वाली लागत वेतन और प्रति व्यक्ति होने वाले अन्य खर्च के चलते 481 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि कंपनी की शुध्द आय 5 प्रतिशत वृध्दि के साथ पिछले वित्त वर्ष में 357 करोड़ रुपये के मुकाबले 372 करोड़ रुपये हो गई। पार्श्वनाथ डेवलपर्स के चेयरमैन प्रदीप जैन का कहना है, ‘परिसंपत्ति परियोजनाओं की मांग जबरदस्त है और हमारे संसाधन लगातार सुधर रहे हैं। हम आने वाली तिमाहियों में जबरदस्त विकास देख रहे हैं।’

अंसल एपीआई के शुध्द लाभ में 40 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जिसके पीछे ब्याज लागतों में वृध्दि एक अहम कारण है। समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 19.40 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 32.59 करोड़ रुपये था।

कंपनी का कुल राजस्व जून, 2008 तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 175.22 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 156.60 करोड़ रुपये था। निर्माण से जुड़ी कंपनियों के आंकड़े बढ़े हैं। यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुध्द लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10.9 करोड़ रुपये था।

First Published - August 2, 2008 | 1:03 AM IST

संबंधित पोस्ट