डिज्नी इंडिया आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही डायरेक्टर-टू-होम (डीटीएच) कंपनी टाटा प्ले में अपनी करीब 10 करीब हिस्सेदारी बेच सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। डिज्नी इंडिया की देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी टाटा प्ले में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी है। सूत्रों ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा बाजार है, जहां डिज्नी का वितरण प्लेटफॉर्म में निवेश है। डिज्नी को यह वितरण प्लेटफॉर्म 2019 में रूपर्ट मर्डोक की 21 सेंचुरी फॉक्स के अधिग्रहण से मिला है।
डिज्नी की टाटा प्ले में 20 फीसदी प्रत्यक्ष और 9.8 फीसदी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है। जानकारों का कहना है कि कंपनी मीडिया में क्रॉस-होल्डिंग नियमों के अनुपालन के लिए टाटा प्ले में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। हालांकि डीटीएच में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी है, लेकिन डीटीएच कंपनियों में निवेश करने वाले प्रसारकों के लिए 20 फीसदी इक्विटी सीमा है।
डिज्नी इंडिया को भेजे गए ईमेल का समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला। टाटा प्ले के अन्य निवेशकों में से एक निजी इक्विटी कंपनी टेमासेक है, जिसने अपनी सहायक बेट्री इन्वेस्टमेंट्स के जरिये निवेश किया है। बेट्री इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा प्ले में टाटा समूह की 60 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसने बीते वर्षों के दौरान अपनी हिस्सेदारी 20 फीसदी घटाई है। टाटा समूह की प्रमुख शेयरधारकों में टाटा संस और टाटा कैपिटल शामिल हैं।
टाटा प्ले के एक प्रवक्ता ने संपर्क किए जाने पर कहा कि कंपनी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकती है। लेकिन निजी डीटीएच बाजार को वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में बढ़ोतरी से हाल के वर्षों में अहम चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं ने दर्शकों के लिए मीडिया एवं मनोरंजन सामग्री कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल करना आसान बना दिया है। विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रसार भारती के डीडी फ्रीडिश को तगड़ा बढ़ावा देने से निजी डीटीएच कंपनियों के लिए चुनौतियां और बढ़ी हैं।
प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्याधिकारी शशि शेखर वेंपति ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान फ्री-टू-एयर डीटीएच प्लेटफॉर्म- डीडी फ्रीडिश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों में काफी लोकप्रिय बन गया है। परिवार बुनियादी मनोरंजन जरूरतों के लिए डीडी फ्रीडिश देखकर बहुत खुश हैं। अपनी ज्यादा निजी मनोरंजन जरूरतों के लिए किसी परिवार के सदस्य वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। इनका असर डीटीएच बाजार के ऊपरी हिस्से पर पड़ा है, जिसमें ग्राहकों की संख्या के लिहाज से उठापटक हो रही है।’
प्रसार भारती की हाल की एक रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2017 से 2022 के बीच डीडी फ्रीडिश के ग्राहकों की संख्या 2.2 करोड़ से बढ़कर 4.3 करोड़ हो गई और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है क्योंकि इससे जुड़ रहे चैनलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इसके विपरीत भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक टाटा प्ले, डिश टीवी, एयरटेल डीटीएच और सन डायरेक्ट समेत निजी डीटीएच कंपनियों ने जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कुल 16 लाख भुगतान करने वाले ग्राहक गंवा दिए। अब सक्रिय ग्राहकों की संख्या 6.69 करोड़ है, जो दिसंबर 2021 तिमाही में 6.85 करोड़ थी।
ट्राई के मुताबिक एक साल पहले की अवधि (जनवरी-मार्च 2021) में निजी डीटीएच कंपनियों के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 6.95 करोड़ थी।