facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

आर्थिक चिंताओं के बावजूद वृद्धि की रफ्तार बरकरार: Infosys चेयरमैन नीलेकणि

नीलेकणि ने माना कि एआई अपनी सभी संभावनाओं और क्षमताओं के साथ अनिश्चितता का माहौल पैदा करता है, लेकिन वे इसे खतरे के रूप में नहीं देखते।

Last Updated- June 25, 2025 | 10:37 PM IST
Infosys Nandan Nilekani

इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि (Infosys Chairman Nandan Nilekani) ने कहा कि उन्हें वृहद आर्थिक चिंताओं के बावजूद लागत अनुकूल सौदे, ग्राहकों के बीच डिस्क्रेशनरी खर्च की प्रवृति और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि जारी रहने का भरोसा है, भले ही कंपनियां टेक्नॉलजी के बदलते स्वरूप को अपनाने की चुनौतीपूर्ण राह पर तेजी से बढ़ रही हैं।

नीलेकणि ने माना कि एआई अपनी सभी संभावनाओं और क्षमताओं के साथ अनिश्चितता का माहौल पैदा करता है, लेकिन वे इसे खतरे के रूप में नहीं देखते। उनके अनुसार, वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) भी इसे खतरे के रूप में नहीं देखते।

बुधवार को कंपनी की 44वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में नीलेकणि ने कहा, ‘एआई और जीसीसी विकास की नई लहर हैं, खतरे नहीं। इससे नवाचार को बढ़ावा मिल रहा है। हम उन्हें प्रतिस्पर्धियों के रूप में नहीं देखते हैं। जीसीसी हमारे लिए क्लाइंट भी हैं।’ हालांकि, इन्फोसिस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में जीसीसी को एक प्रमुख/उभरते जोखिम के रूप में चिन्हित किया है।

उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 अनिश्चितता भरे मौजूदा समय में क्रियान्वयन के संदर्भ में इन्फोसिस के लिए एक मजबूत वर्ष रहा है।’ टैरिफ के प्रभाव, सुस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था और दुनियाभर में भूराजनीतिक तनाव से सभी क्षेत्रों में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है और आईटी क्षेत्र भी इससे अलग नहीं है।

First Published - June 25, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट