लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप डेलिवरी ने आज बाजार नियामक सेबी के पास 7,460 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए विवरणिका का मसौदा जमा कराया। इस आईपीओ में कंपनी 5,000 करोड़ रुपये पब्लिक इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी जबकि मौजूदा निवेशक ओएफएस के तहत 2,460 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
शेयर बेचने वाले प्रमुख शेयरधारकों में चाइना मोमेंटम फंड 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा जबकि कार्लाइल 920 करोड़ रुपये के शेयर, सॉफ्टबैंक 750 करोड़ रुपये के शेयर और टाइम्स इंटरनेट 330 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। डीआरएचपी के मुताबिक, डेलिवरी की योजना आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल विलय-अधिग्रहण व खुद के दम पर बढ़त हासिल करने और अन्य रणनीतिक पहल पर करने की है। इसके मुताबिक, कंपनी का नेटवर्क देश भर में है और 30 जून, 2021 तक वह 17,045 पिनकोड क्षेत्र में अपनी सेवाएं मुहैया करा रही थी। रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 21 में राजस्व के लिहाज से डेलिवरी सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी रही। 30 जून, 2021 तक कंपनी 21,342 सक्रिय ग्राहकों मसलन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, डायरेक्ट टु कंज्यूमर ई-टेलर व हर क्षेत्र के एंटरप्राइजेज, एसएमई मसलन एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, आदि को आपूर्ति शृंखला का समाधान मुहैया करा रही थी।