facebookmetapixel
Gold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी

डेक्कन भी भरेगी अब आईएटीए की उड़ान

Last Updated- December 05, 2022 | 5:04 PM IST

सिंपलीफ्लाई डेक्कन इंटरनेशनल  लंबी उड़ान भरने वाली है। कंपनी जल्द ही इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की सदस्य बन जाएगी।


यह मुकाम हासिल करने वाली वह पहली सस्ती भारतीय एयरलाइन होगी।कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी इस वर्ष 1 जून को आईएटीए की सदस्यता हासिल कर लेगी। आईएटीए की सदस्यता मिलने से डेक्कन की अंतरराष्ट्रीय संचालन योजनाओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण विस्तार योजना के तहत टिकट बिक्री से इसके राजस्व में भी वृद्धि होगी।


सिंपलीफ्लाई डेक्कन के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस सदस्यता से हमें अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को विस्तृत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय आईएटीए एयरलाइनों के साथ एक साझा मंच मिलेगा। उदाहरण के लिए लुफ्थांसा के साथ ऐसे समझौते के जरिये लोग लुफ्थांसा के काउंटर पर डेक्कन का टिकट खरीदने में सक्षम होंगे।’इसी तरह किंगफिशर एयरलाइन के साथ ऐसे समझौतों से कंपनी की स्थिति मजबूत होगी।


विमानन कंपनी इस वर्ष अगस्त से पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में अंतरराष्ट्रीय संचालन शुरू करने जा रही है। इसके अलावा एयरलाइन के उपकरणों आदि का बेहतर प्रबंधन होगा और टिकट बिक्री से इसके राजस्व में भी अच्छा खासा इजाफा होगा।


अकबर ट्रैवल्स ऑनलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय केशवन ने कहा, ‘डेक्कन यह सदस्यता हासिल करने के बाद आईएटीए की बिलिंग ऐंड सेटलमेंट प्लान (बीएसपी) का हिस्सा बन जाएगी जिसके जरिये एयरलाइन से जुड़े ट्रैवल एजेंटों को अलग से क्रेडिट अकाउंट रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा एयरलाइन को आईएटीए की बैंक गारंटी भी हासिल होगी।’अकबर ट्रैवल्स ऑनलाइन प्रति महीने डेक्कन के 6 से 8 करोड़ टिकटों की बिक्री करती है।


ट्रैवल पोर्टल मेकमाइट्रिप.कॉम के सीओओ केयूर जोशी ने कहा, ‘अपने ट्रैवल एजेंटों के नेटवर्क में विस्तार के जरिये डेक्कन की ऑफलाइन बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। कुल मिला कर इसका असर राजस्व में इजाफे की शक्ल में सामने आएगा। इसके टिकटों की बिक्री से राजस्व में लगभग 10-15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होगी।’स्पाइसजेट जैसी अन्य सस्ती विमानन कंपनियां भी आईएटीए सदस्यता हासिल करने की संभावना तलाश रही हैं। स्पाइसजेट जल्द ही इसके लिए आवेदन भी कर सकती है।

First Published - March 26, 2008 | 12:56 AM IST

संबंधित पोस्ट