facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

डाबर सर्फेस क्लीनर बाजार में

Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 AM IST

एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया ने अपना डैजल ब्रांड पेश कर 160 करोड़ रुपये के सरफेस क्लीनर बाजार में दस्तक दी है।


कंपनी ने इस ब्रांड के तहत दो उत्पाद ‘किचन क्लीनर’ और ‘डिसइन्फेक्टेंट फ्लोर क्लीनर’ उतारे हैं। डैजल ब्रांड डाबर इंडिया की ओर से पिछले 10 वर्षों में पेश किया गया पहला ब्रांड है।

डाबर इंडिया के वरिष्ठ महा प्रबंधक (होम केयर) गिरीश कुमार ने कहा, ‘डैजल ब्रांड के उत्पादों के लांच के साथ हम 160 करोड़ रुपये के घरेलू बाजार में 10 फीसदी की बाजार भागीदारी हासिल करने की संभावना तलाश रहे हैं।’

होम केयर डिवीजन का कंपनी के कुल कारोबार में तकरीबन 6 फीसदी का योगदान है और इस सेगमेंट में सालाना 20 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है। डाबर इसमें तेजी से बढ़ रही है। डाबर ने बलसारा के अधिग्रहण के बाद ओडोनिल, सैनिफ्रेश, ऑडोमॉस और ओडोपिक जैसे ब्रांडों के साथ 2004 में होम केयर बाजार में दस्तक दी थी। 2006-07 में इसके होम केयर पोर्टफोलियो में 35 फीसदी तक का इजाफा हुआ था। घरेलू बाजार में यह ब्रांड रैकिट बैकिंजर के लाइजॉल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के डोमेक्स और एससी जॉनसन के मिस्टर मसल जैसे ब्रांडों से मुकाबला करेगा।

डैजल किचन क्लीनर 400 एमएल स्प्रे (कीमत : 75 रुपये ) और 500 एमएल टॉगल (65 रुपये) में उपलब्ध होगा वहीं डैजल डिसइन्फेक्टेंट फ्लोर क्लीनर 500 एमएल एसकेयू में 48 रुपये में उपलब्ध होगा। डाबर ने डैजल का परीक्षण विपणन दक्षिण भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक से शुरू किया था।

First Published - July 4, 2008 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट