facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

FMCG में सुस्ती के चलते Dabur ने किया बड़ा एलान

कंपनी ने एफएमसीजी क्षेत्र में सुस्ती और भू-राजनीतिक परिदृश्य में अस्थिरता को देखते हुए यह फैसला किया है।

Last Updated- February 04, 2025 | 11:06 PM IST
Dabur

रोजमर्रा की जरूरत का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर ने अपने रणनीतिक समीक्षा चक्र की अवधि चार साल से घटाकर तीन साल कर दी है। कंपनी ने एफएमसीजी क्षेत्र में सुस्ती और भू-राजनीतिक परिदृश्य में अस्थिरता को देखते हुए यह फैसला किया है।

डाबर के मुख्य कार्य अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ चर्चा में कहा कि अगले तीन वर्षों के लिए अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने परामर्श फर्म मैकिंजी ऐंड कंपनी को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘यह कवायद पहले ही शुरू हो चुकी है और हम इसे वित्त वर्ष के अंत तक पूरा करने की योजना बना रहे हैं। इससे हम उभरते कारोबारी अवसरों का लाभ उठा सकेंगे और भविष्य के रुझानों को तेजी से अपना सकेंगे।’

डाबर चार-वर्षीय दूरदृष्टि योजनाओं के हिसाब से चलती रही है और वह इस समय अपने सातवें दूरदृष्टि चक्र से गुजर रही है। उन्होंने कहा, ‘पहले हम चार साल के दूरदृष्टि चक्र का अनुसरण करते थे। लेकिन हमें लगता है कि अस्थिर और प्रतिकूल व्यापक आर्थिक माहौल एवं एफएमसीजी क्षेत्र के बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से हमें किसी बाहरी सलाहकार से अपनी रणनीतियों के सत्यापन की जरूरत है।’

मल्होत्रा ने कहा कि दूरदृष्टि अवधि को चार साल से घटाकर तीन साल करने से सटीक रणनीतियों को तैयार किया जा सकता है, उन्हें ठीक किया जा सकता है, संशोधित किया जा सकता है और जल्दी से पुनर्गणना की जा सकती है।

First Published - February 4, 2025 | 11:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट