साइरस पूनावाला ग्रुप ने HDFC लिमिटेड के पूर्व वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी केकी मिस्त्री (Keki Mistry) को अपने सभी फाइनैंशियल सर्विसेज के लिए रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है। वर्तमान में, पुणे स्थित ग्रुप के पास एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी और वित्तीय सेवा कंपनियों में निवेश का समूह है।
पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा, सबसे पहले, मिस्त्री का ऑपरेटिंग और बोर्डरूम अनुभव सभी वित्तीय सेवा व्यवसाय प्रबंधन टीमों के लिए फायदेमंद होगा। समूह ने आज एक बयान में कहा, इससे व्यावसायिक अस्थिरता को प्रबंधित करते हुए विवेकपूर्ण जोखिम प्रबंधन के माध्यम से लाभ बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Also read: Antfin नहीं रहेगी Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर, विजय शेखर शर्मा खरीदेंगे 10.30 फीसदी हिस्सेदारी
मिस्त्री 2010 से HDFC के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) थे। HDFC बैंक में HDFC के विलय के बाद मिस्त्री समूह की कंपनी HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन और HDFC बैंक में अतिरिक्त एवं गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए।
सायरस पूनावाला समूह, दवा, जैव प्रौद्योगिकी, वित्त, स्वच्छ ऊर्जा, होटल, विमानन आदि विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।