साइनोसर लाएगी हाइपर स्पीड बाइक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:04 AM IST

बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल का निर्माण करने वाली साइनोसर इंटरप्राइजेज लिमिटेड देश में हाई स्पीड बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है।


कंपनी यूरोप की दो कंपनियों से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली बाइक के निर्माण के लिए बात कर रही है। कंपनी इस बाइक को साल 2010 तक भारत में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

साइनोसर के प्रबंध निदेशक मंडाली एस राव ने बताया, ‘जल्द ही हम एक कंपनी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इस करार के तहत हम उस कंपनी की तकनीक और लगभग 15 फीसदी पुर्जे उनसे आयात करेंगे। बाइक का बाकी हिस्सा भारत में ही कंपनी बनाएगी।’

उन्होंने बताया, ‘कंपनी इस बाइक की कीमत 62,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये के बीच रखने की योजना बना रही है। हमें इस बाइक की बिक्री से लगभग 40 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।’ इस वित्त वर्ष में कंपनी तमिलनाडु  और राजस्थान में नया संयंत्र स्थापित करने की योजना भी बना रही है। कंपनी के दोनों संयंत्रों की कुल क्षमता सालाना 25,000 वाहनों का निर्माण करने की होगी।

First Published : July 15, 2008 | 12:22 AM IST