facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

NCLAT पहुंचे रिलायंस कैपिटल के लेनदार

रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण में देरी पर लेनदारों ने एनसीएलएटी में याचिका दाखिल की, आईआईएचएल से ब्याज और धन जब्ती की मांग

Last Updated- August 23, 2024 | 11:21 PM IST
Reliance Capital

रिलायंस कैपिटल के लेनदारों की समिति (सीओसी) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील पंचाट (एनसीएलएटी) में याचिका दाखिल कर मांग की है कि डिफॉल्ट की स्थिति में हिंदुजा के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनैशनल होल्डिंग्स (आईआईएचएल) की तरफ से जमा कराई गई रकम जब्त कर ली जाए। सीओसी ने आईआईएचएल की देरी से भुगतान पर ब्याज दिलाने का भी अनुरोध किया है।

आईआईएचएल रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने जा रही है। याचिका के मुताबिक सीओसी मांग कर रही है कि आईआईएचएल 9,660 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान पर 27 मई (समाधान योजना की मूल तिथि) से 8 अगस्त तक इसके क्रियान्वयन तक का 16.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी चुकाए।

सीओसी का दावा है कि आईआईएचएल के भुगतान में देरी के कारण उसने 8 अगस्त तक करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। याचिका में दलील दी गई है कि आईआईएचएल को एक्सटेंशन और देरी पर कोई लागत नहीं उठानी पड़ी लेकिन सीओसी लगातार वित्तीय नुकसान झेल रही है।

शुरू में आईआईएचएल को 27 मई तक आरकैप की समाधान योजना लागू करनी थी लेकिन आईआईएचएल के अनुरोध पर एनसीएलटी ने इस समयसीमा को 8 अगस्त तक का बढ़ा दिया। अब आईआईएचएल एक और विस्तार चाह रही है और कह रही है कि उसे विभिन्न नियामकीय मंजूरियों के लिए अतिरिक्त समय चाहिए। इसी के बाद सीओसी ने एनसीएलएटी में याचिका दाखिल की।

याचिका में यह भी कहा गया है कि दिवालिया प्रक्रिया करीब 16 महीने से चल रही है। इसने चेतावनी दी है कि अगर आईआईएचएल डिफॉल्ट करती है तो प्रक्रिया फिर से शुरू होती है तो लेनदारों को और नुकसान उठाना होगा क्योंकि नए खरीदार की तलाश में वक्त लगेगा। लिहाजा, सीओसी का अनुरोध है कि 2,750 करोड़ रुपये के इक्विटी फंड का हिस्सा जब्त किया जाए और डिफॉल्ट की स्थिति में आईआईएचएल को नहीं लौटाया जाए।

First Published - August 23, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट