facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

कन्वेंस शुल्क विवाद से पीएसयू शेयरों पर पड़ेगा दबाव

Last Updated- December 11, 2022 | 11:53 PM IST

हालांकि सरकार अपना निर्णय वापस लेकर शेयर में नुकसान को नियंत्रित करने में सफल रही है, लेकिन फिर भी आईआरसीटीसी कन्वेंस शुल्क विवाद का निवेशक धारणा पर प्रभाव पड़ सकता है। यह दबाव पीएसयू शेयरों पर ज्यादा देखा जा सकता है, जिनमें से कई शेयर पहले ही अपने निजी क्षेत्र के प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।
गुरुवार को, बाजार बंद होने के बाद आईआरसीटीसी ने एक्सचेज को दी जानकारी में कहा कि उससे आधा कन्वेंस शुल्क रेल मंत्रालय के साथ साझा करने को कहा गया है। निवेशकों ने इस निर्णय को नकारात्मक तौर पर लिया है और यह शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार में 29 प्रतिशत गिर गया था जिससे 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बाजार पूंजीकरण नुकसान को बढ़ावा मिला।
हालांकि सरकार ने अपना निर्णय वापस ले लिया, और शेयर में हुए नुकसान की ज्यादातर भरपाई हो गई।
विश्लेषकों का कहना है कि सरकार के त्वरित कदम के बावजूद पूरे विवाद का पीएसयू में आगामी निवेश निर्णयों को लेकर निवेशक धारणा पर दबाव पड़ सकता है।
चूड़ीवाला सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक आलोक चूड़ीवाला ने कहा, ‘इस विवाद से कई सवाल खड़े हुए हैं। हमने यह महसूस किया है कि पीएसयू शेयर राजधानी दिल्ली में बैठे कुछ नौकरशाहों के कदमों के शिकार होते हैं, भले ही वे इक्विटी बाजारों से संबंधित इन फैसलों से अवगत हो सकते हैं या नहीं। हालांकि इस शेयर में बदलाव के बाद सरकार ने तत्परता दिखाई है।’
स्वतंत्र विश्लेषक अंबरीश बालिगा का कहना है, ‘राजस्व विभाजन विवाद का शेयर और पीएसयू आधार पर दबाव पड़ेगा, क्योंकि हम नहीं जानते कि इसकी तरह अन्य क्या निर्णय आ सकते हैं। निवेशक धारणा को नुकसान पहुंचा है। कई छोटे निवेशकों को रकम गंवानी पड़ेगी।’ विश्लेषकों का कहना है कि पीएसयू शेयरों में निवेश के संदर्भ में नियामकीय और नीतिगत अनिश्चितता सबसे बड़ा जोखिम कारक  है।  19 अक्टूबर को, आईआरसीटीसी का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था। कन्वेंस शुल्क विवाद इसका स्पष्ट उदाहरण है कि किस तरह से शेयर वैल्यू रातोंरात प्रभावित हो सकती है।

First Published - October 29, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट