facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

कॉग्निजेंट का शुध्द मुनाफा 26 फीसद बढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 3:02 PM IST

कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस का 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 26 फीसद बढ़कर 10.39 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 8.23 करोड़ डॉलर था।


समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 6.6 प्रतिशत बढ़कर 68.54 करोड़ डॉलर हो गया, जो जून, 2007 तिमाही में  64.31 करोड़ डॉलर था। समान तिमाही में कंपनी को यूरोपीय बाजार से राजस्व 20 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर गया।

आदित्य बिड़ला नुवो का शुध्द लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

आदित्य बिड़ला नुवो का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 23.45 प्रतिशत बढ़कर 41.64 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33.73 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष में 785.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,081.23 करोड़ रुपये हो गई। संचयी आधार पर समूह को शुध्द घाटा 28.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी को 94.69 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,252.89 करोड़ रुपये हो गई।

बालासोर अलॉयज के शुध्द लाभ में 318 प्रतिशत की वृध्दि

बालासोर अलॉयज (पूर्व इस्पात अलॉय्ज) का 30 जून, 2008 को समापत पहली तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 318.34 प्रतिशत बढ़कर 22.53 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 95.88 प्रतिशत बढ़कर 186.80 करोड़ रुपये हो गई।

गरवारे ऑफशोर के शुध्द मुनाफे में 92 प्रतिशत वृध्दि

गरवारे ऑफशोर सर्विसेज लिमिटेड का जून, 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में शुध्द लाभ 92 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.19 करोड़ रुपये से 9.95 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 56.7 प्रतिशत बढ़कर 30.81 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 19.67 करोड़ रुपये थी।  

First Published - August 5, 2008 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट