कोका-कोला इंडिया ने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि कंपनी की चटपटी और मस्तीभरी ड्रिंक फैंटा ने ऑरेंज-फ्लेवर वाले कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD) कैटेगरी में अपना दबदबा साबित करते हुए 50% से अधिक मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। कंपनी के मुताबिक अपनी अनोखी संतरे जैसी स्वाद और मस्तीभरे अंदाज़ के साथ, फैंटा ने भारतीय युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली है।
ALSO READ: AGR बकाया पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: Airtel, Vodafone Idea और Tata को नहीं मिली राहत
कोका-कोला इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट, फ्रैंचाइज़ ऑपरेशंस, विनय नायर ने कहा,
“फैंटा की यह सफलता केवल चैनलों के मजबूत निष्पादन का नतीजा नहीं है, बल्कि यह हमारी फ्लेवर-लीड इनोवेशन, पोर्टफोलियो एगिलिटी और स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव की रणनीति को दर्शाता है। ब्रांड की डिजिटल-फॉरवर्ड उपस्थिति और सांस्कृतिक कनेक्शन ने युवाओं के साथ गहरा जुड़ाव बनाया है।”
कोका-कोला इंडिया का कहना है कि साल 1940 में ग्लोबली लॉन्च हुई फैंटा, भारत में एक कल्चरल फेनोमेनन बन चुकी है, खासकर उन युवाओं के बीच जो असलीपन, मौज-मस्ती और बोल्ड सेल्फ-एक्सप्रेशन की तलाश में रहते हैं। पिछले 5 वर्षों में ब्रांड ने लगातार डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है, और शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है।
2 मिलियन से अधिक रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध फैंटा 200ml की ₹10 वाली बोतल से लेकर 2.25 लीटर के फैमिली पैक तक उपलब्ध है, जो हर मौके और पसंद के मुताबिक है। दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में मौजूद फैंटा, ग्लोबली भी एक पॉपुलर ब्रांड है।
हाल ही में लॉन्च किया गया ‘फैंटा मांगता’ कैंपेन, जिसमें युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन शामिल हैं, cravings को सेलिब्रेट करता है। इस डिजिटल कैंपेन ने ‘फैंटा मांगता’ वाक्य को कल्चरल क्यू में बदल दिया है, जो युवाओं के बीच मस्ती और रिफ्रेशमेंट का प्रतीक बन गया है।