facebookmetapixel
आपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग किया

Coca Cola India का दावा, Fanta का ऑरेंज फ्लेवर वाले सॉफ्ट ड्रिंक्स मार्केट  के 50% पर कब्जा

हाल ही में लॉन्च किया गया 'फैंटा मांगता' कैंपेन, जिसमें युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन शामिल हैं।

Last Updated- May 19, 2025 | 5:40 PM IST
Fanta coca cola India
Fanta campaign Karthik Aaryan

कोका-कोला इंडिया ने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि कंपनी की चटपटी और मस्तीभरी ड्रिंक फैंटा ने ऑरेंज-फ्लेवर वाले कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSD) कैटेगरी में अपना दबदबा साबित करते हुए 50% से अधिक मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। कंपनी के मुताबिक अपनी अनोखी संतरे जैसी स्वाद और मस्तीभरे अंदाज़ के साथ, फैंटा ने भारतीय युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली है। 

ALSO READ: AGR बकाया पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: Airtel, Vodafone Idea और Tata को नहीं मिली राहत

कोका-कोला इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट, फ्रैंचाइज़ ऑपरेशंस, विनय नायर ने कहा,

“फैंटा की यह सफलता केवल चैनलों के मजबूत निष्पादन का नतीजा नहीं है, बल्कि यह हमारी फ्लेवर-लीड इनोवेशन, पोर्टफोलियो एगिलिटी और स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव की रणनीति को दर्शाता है। ब्रांड की डिजिटल-फॉरवर्ड उपस्थिति और सांस्कृतिक कनेक्शन ने युवाओं के साथ गहरा जुड़ाव बनाया है।”

कोका-कोला इंडिया का कहना है कि साल 1940 में ग्लोबली लॉन्च हुई फैंटा, भारत में एक कल्चरल फेनोमेनन बन चुकी है, खासकर उन युवाओं के बीच जो असलीपन, मौज-मस्ती और बोल्ड सेल्फ-एक्सप्रेशन की तलाश में रहते हैं। पिछले 5 वर्षों में ब्रांड ने लगातार डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है, और शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है।

2 मिलियन से अधिक रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध फैंटा 200ml की ₹10 वाली बोतल से लेकर 2.25 लीटर के फैमिली पैक तक उपलब्ध है, जो हर मौके और पसंद के मुताबिक है। दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में मौजूद फैंटा, ग्लोबली भी एक पॉपुलर ब्रांड है।

हाल ही में लॉन्च किया गया ‘फैंटा मांगता’ कैंपेन, जिसमें युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन शामिल हैं, cravings को सेलिब्रेट करता है। इस डिजिटल कैंपेन ने ‘फैंटा मांगता’ वाक्य को कल्चरल क्यू में बदल दिया है, जो युवाओं के बीच मस्ती और रिफ्रेशमेंट का प्रतीक बन गया है।

 

First Published - May 19, 2025 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट