कोल इंडिया का लाभ 23 फीसदी फिसला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 7:53 AM IST

सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया का एकीकृत लाभ मार्च तिमाही में 23.2 फीसदी की गिरावट के साथ 4,625.16 करोड़ रुपये रह गया क्योंंकि कंपनी की बिक्री कम रही और खर्च में बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 6,026.47 करोड़ रुपये का एकीकृत लाभ दर्ज किया था। एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि ये लाभ परिचालन जारी रहने के कारण दर्ज हुए हैं।
कंपनी की एकीकृत बिक्री इस अवधि में घटकर 25,597.43 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 26,704.27 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का एकीकृत खर्च बढ़कर 22,033.90 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 21,471.78 करोड़ रुपये रहा था।
मार्च तिमाही में कंपनी ने 21.37 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 19.44 करोड़ टन रहा था।
कंपनी ने साल 2023-24 तक एक अरब टन कोयला के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। शुक्रवार को कोल इंडिया का शेयर बीएसई पर 0.82 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 141.95 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : June 27, 2020 | 12:51 AM IST