कंपनियां

कंपनी को दिए कर्ज को लेकर अमेरिकी अदालत में याचिकाकर्ताओं के दावे अजीबः बैजूस

एडटेक दिग्गज कंपनी ने कहा ऋणदाताओं का 50 करोड़ डॉलर छिपाने का दावा पूरी तरह से गलत है

Published by
पीरज़ादा अबरार   
एजेंसियां   
Last Updated- May 19, 2023 | 10:20 PM IST

एडटेक कंपनी बैजूस (Byju’s) ने शुक्रवार को कहा कि डेलावेयर की एक अदालत ने उसे बैजूस अल्फा के साथ यथास्थिति बरकरार रखने का अंतरिम आदेश दिया है। यह ऋण प्राप्त करने के लिए बनी एक निष्क्रिय अमेरिकी कंपनी है, लेकिन याचिकाकर्ताओं द्वारा किए गए अजीब दावों के कारण इसे खारिज कर दिया गया।

ऋणदाताओं और एडटेक दिग्गज के बीच लड़ाई कारण उधारदाताओं ने कथित तौर पर बिना कर्मचारी वाली कंपनी बैजूस अल्फा पर 50 करोड़ डॉलर छिपाने का आरोप लगाया है। यह आरोप डेलावेयर में गुरुवार को एक अदालती सुनवाई के दौरान लगाया गया था, जहां अल्फा को इस मुकदमे का सामना करना पड़ा कि फर्म को किसे नियंत्रित करना चाहिए। ऋणदाताओं का दावा है कि इस साल की शुरुआत में एक डिफॉल्ट के कारण, उनके पास अपने प्रतिनिधि टिमोथी आर पोहल को प्रभारी बनाने का अधिकार है।

बैजूस की लीगल टीम ने कहा, ‘याचिकाकर्ताओं ने अजीब दावा किया है कि बैजूस ने बैजूस अल्फा से 50 करोड़ डॉलर ले लिए। उन्होंने ऐसा संकेत दिया कि यह गलत कार्य था।’

अल्फा अभी संचालित कंपनी नहीं है। बैजूस ने कहा कि विकास और वैश्विक विस्तार के लिए फंड को अन्य संचालित संस्थाओं में स्थानांतरित कर दिया गया था। बैजूस ने कहा कि उसने अपने वैश्विक परिचालन में वृद्धि और विस्तार को चलाने के लिए जुटाए गए धन का उपयोग करने के स्पष्ट इरादे के साथ एक सावधि ऋण बी समझौता किया है और आवश्यकतानुसार धन हस्तांतरण और उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।

साथ ही बैजूस ने कहा कि उसने 2021 में हस्ताक्षरित सावधि ऋण बी में सहमति के अनुसार अपने सभी संविदात्मक भुगतान दायित्वों को पूरा किया है और एक भी भुगतान करने से नहीं चूकी है।

First Published : May 19, 2023 | 8:29 PM IST