facebookmetapixel
Studds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुना

2021 तक सीमित नहीं रहा ChatGPT, अब ले पाएंगे रियल टाइम जानकारी

अभी हाल ही में, ChatGPT में एक बड़ा अपडेट आया था, जो उसे वॉयस चैट करने और इमेज के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है।

Last Updated- September 28, 2023 | 8:31 PM IST
Free ChatGPT Go plan

OpenAI ने अपने मुख्य प्रोडक्ट ChatGPT में महत्वपूर्ण सुधारों का खुलासा किया है। यह चैटबॉट अब इंटरनेट ब्राउज़ कर सकता है, जिसका अर्थ है कि यह यूजर्स को अब लेटेस्ट जानकारी दे सकता है। इस अपडेट से पहले, चैटबॉट केवल वही जानकारी दे सकता था जो सितंबर 2021 तक उपलब्ध थी।

OpenAI ने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में कहा, “हमने मई में ChatGPT में वेब ब्राउजिंग को जोड़ा, और फीडबैक प्राप्त करने के बाद, हमने robots.txt और यूजर एजेंटों की पहचान करने जैसे कुछ सुधार किए। ये अपडेट उन कार्यों के लिए उपयोगी है, जिनमें लेटेस्ट जानकारी की आवश्यकता होती है, जैसे टेक्निकल रिसर्च, बाइक खरीदना, या यात्रा की योजना। अभी, यह प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए है, लेकिन हम इसे जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध कराएंगे। इसका उपयोग करने के लिए, बस GPT-4 मेनू में ‘बिंग के साथ ब्राउज़ करें’ चुनें।”

अभी हाल ही में, ChatGPT में एक बड़ा अपडेट आया था, जो उसे वॉयस चैट करने और इमेज के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। ये नये फीचर्स चैटबॉट को Apple के सिरी जैसे लोकप्रिय AI असिस्टेंट के जैसा बनाते हैं।

OpenAI के हालिया सुधार यूजर्स इंटरैक्शन को बढ़ाने और रियल टाइम जानकारी प्रदान करने की उनकी रणनीति को बताते हैं, जिससे चैटबॉट ज्यादा लोगों के लिए अधिक उपयोगी और आकर्षक बन जाएगा। इससे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल और भी ज्यादा लोग करने लगेंगे और संभावित रूप से इसका बाज़ार मूल्य बढ़ सकता है।

हालिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि OpenAI निवेशकों से मौजूदा शेयरों को कुछ महीने पहले की तुलना में काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर बेचने के बारे में बात कर रहा है। ये चर्चाएं अपडेटों की एक सीरीज के साथ मेल खाती हैं जिनसे ChatGPT को उपभोक्ताओं और बिजनेस दोनों के लिए ज्यादा प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद है।

First Published - September 28, 2023 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट