facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

2021 तक सीमित नहीं रहा ChatGPT, अब ले पाएंगे रियल टाइम जानकारी

अभी हाल ही में, ChatGPT में एक बड़ा अपडेट आया था, जो उसे वॉयस चैट करने और इमेज के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है।

Last Updated- September 28, 2023 | 8:31 PM IST
Free ChatGPT Go plan

OpenAI ने अपने मुख्य प्रोडक्ट ChatGPT में महत्वपूर्ण सुधारों का खुलासा किया है। यह चैटबॉट अब इंटरनेट ब्राउज़ कर सकता है, जिसका अर्थ है कि यह यूजर्स को अब लेटेस्ट जानकारी दे सकता है। इस अपडेट से पहले, चैटबॉट केवल वही जानकारी दे सकता था जो सितंबर 2021 तक उपलब्ध थी।

OpenAI ने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में कहा, “हमने मई में ChatGPT में वेब ब्राउजिंग को जोड़ा, और फीडबैक प्राप्त करने के बाद, हमने robots.txt और यूजर एजेंटों की पहचान करने जैसे कुछ सुधार किए। ये अपडेट उन कार्यों के लिए उपयोगी है, जिनमें लेटेस्ट जानकारी की आवश्यकता होती है, जैसे टेक्निकल रिसर्च, बाइक खरीदना, या यात्रा की योजना। अभी, यह प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए है, लेकिन हम इसे जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध कराएंगे। इसका उपयोग करने के लिए, बस GPT-4 मेनू में ‘बिंग के साथ ब्राउज़ करें’ चुनें।”

अभी हाल ही में, ChatGPT में एक बड़ा अपडेट आया था, जो उसे वॉयस चैट करने और इमेज के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। ये नये फीचर्स चैटबॉट को Apple के सिरी जैसे लोकप्रिय AI असिस्टेंट के जैसा बनाते हैं।

OpenAI के हालिया सुधार यूजर्स इंटरैक्शन को बढ़ाने और रियल टाइम जानकारी प्रदान करने की उनकी रणनीति को बताते हैं, जिससे चैटबॉट ज्यादा लोगों के लिए अधिक उपयोगी और आकर्षक बन जाएगा। इससे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल और भी ज्यादा लोग करने लगेंगे और संभावित रूप से इसका बाज़ार मूल्य बढ़ सकता है।

हालिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि OpenAI निवेशकों से मौजूदा शेयरों को कुछ महीने पहले की तुलना में काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर बेचने के बारे में बात कर रहा है। ये चर्चाएं अपडेटों की एक सीरीज के साथ मेल खाती हैं जिनसे ChatGPT को उपभोक्ताओं और बिजनेस दोनों के लिए ज्यादा प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद है।

First Published - September 28, 2023 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट