facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

कारों की फिर बढ़ सकती हैं कीमतें

Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 AM IST

इस्पात कीमतों में बढ़ोतरी से जूझ रहे घरेलू यात्री कार निर्माता कंपनियां एक बार फिर कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।


मुश्किल से एक महीना ही बीता है जब मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स इंडिया, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स और होंडा सिएल ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 6,000 से लेकर 30,000 रुपये का इजाफा किया था।

कार के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले धातु इस्पात (अलॉय स्टील) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस्पात निर्माताओं को कीमतें नहीं बढ़ाने के सरकार के आदेश के बावजूद पिछले एक महीने में इस्पात की कीमतों में 20 फीसदी से अधिक या 3,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन का इजाफा हुआ है। तांबा, अल्युमिनियम, रबड़ जैसे अन्य कच्चे माल की कीमतें भी बढ़ रही हैं।

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी कीमतें बढ़ाने के लिए हालात का जायजा ले रही है, लेकिन अभी इस बारे में कोई तारीख तय नहीं की गई है। हुंडई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘कंपनी ने दोबारा कीमतें बढ़ाने के लिए तुरंत कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन इस पर विचार जरूर किया जाएगा।’ वहीं टाटा मोटर्स के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कंपनी ने कीमतों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।

इस उद्योग के जानकारों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी काफी अधिक है। मुंबई के एक वाहन विशेषज्ञ ने बताया, ‘कार निर्माता अचानक 6-7 फीसदी की बढ़ोतरी कर कोई जोखिम नहीं ले सकते। इसलिए कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।’ इस कीमत बढ़ोतरी की योजना उस वक्त बनाई जा रही है जब उद्योग को धीमी बिक्री के संकट से जूझना पड़ रहा है।

First Published - June 25, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट