पेरिस की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कैपजेमिनाई ने चेन्नई में 5 हजार सीट क्षमता वाला नया परिसर खोलने की घोषणा की है। नए परिसर में कंपनी अगले तीन वर्षों में करीब 1 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसके अप्रैल 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है।
कैपजेमिनाई के उपाध्यक्ष एवं कॉरपोरेट रियल एस्टेट सर्विसेज (एशिया-प्रशांत और पश्चिमी एशिया) प्रमुख विजय चंद्रमोहन ने कहा, ‘हमें चेन्नई में अपने नए परिसर का निर्माण शुरू करते हुए काफी खुशी हो रही है। कैपजेमिनाई के लिए यह महत्त्वपूर्ण निवेश तमिलनाडु में नवाचार और सतत विकास के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।
उद्योग के भविष्य को आकार देने वाली एक दिग्गज कंपनी के तौर पर हम स्थानीय प्रतिभाओं में निवेश कर रहे हैं और अपनी कम्युनिटी की भलाई बढ़ा रहे हैं। यह विस्तार देश की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए और स्थानीय सरकार के प्रयासों के साथ सहयोग करने की हमारे रणनीतिक दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
करीब छह लाख वर्ग फुट में फैले इस परिसर में वित्तीय सेवाओं, इंजीनियरिंग, डिजिटल, क्लाउड, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सहित कंपनी की विभिन्न टीमें रहेंगी। कंपनी ने कहा कि इसमें उन्नत इंजीनियरिंग लैब, ग्राहक अनुभव के लिए समर्पित पॉड और विशेष ऑनबोर्डिंग रूम भी रहेंगे।