facebookmetapixel
90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहा

टाटा स्टील में बेच सकती है हिस्सेदारी

Last Updated- December 05, 2022 | 5:13 PM IST

जगुआर और लैंड रोवर ब्रांडों को अपने नाम करने वाली भारतीय ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड कोष जुटाने के लिए टाटा स्टील लिमिटेड में हिस्सेदारी बेच सकती है।


क्रेडिट सुइस गु्रप ने यह जानकारी दी है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी सी. रामाकृष्णन द्वारा जगुआर और लैंड रोवर को 9200 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स ने कोष जुटाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेचने और ऋण लेने की योजना बनाई है। मुंबई स्थित इस कंपनी को कोष के लिए 12,000 करोड़ रुपये के अंतरिम ऋण की जरूरत है।


क्रेडिट सुइस के मुंबई स्थित विश्लेषक गोविंदराजन चेल्लप्पा ने ग्राहकों को लिखी एक रिपोर्ट में कहा है कि टाटा मोटर्स द्वारा टाटा स्टील में हिस्सेदारी बेचना प्रमुख रास्ता होगा। चेल्लप्पा ने टाटा मोटर्स स्टॉक पर अपना बेहतर प्रदर्शन कायम रखा है। मेरिल लिंच एंड कंपनी का कहना है कि टाटा मोटर्स के इस सबसे बड़े अधिग्रहण से प्रति शेयर लाभ में कटौती हो सकती है और ब्याज राशि में बढ़ोत्तरी।


टाटा स्टील ने पिछले वर्ष अपने नए शेयरों की बिक्री कर स्टील निर्माता कोरस गु्रप पीएलसी के अधिग्रहण पर अंशत: 51,600 करोड़ रुपये जुटाए।ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार यह ऑटो निर्माता कंपनी 2.612 करोड़ शेयरों के साथ टाटा स्टील की तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक है।


इसकी भागीदारी लगभग 1718 करोड़ रुपये है। कोरस के अधिग्रहण के बाद टाटा स्टील दुनिया के शीर्ष 10 स्टील निर्माताओं में शुमार हो गई है। इसके अलावा यह टाटा मोटर्स में तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक भी है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक इसकी भागीदारी 3.238 करोड़ शेयरों या 8.4 प्रतिशत की है।

First Published - March 28, 2008 | 12:57 AM IST

संबंधित पोस्ट