facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

नहीं थम रही Byju’s की मुश्किलें, अब ऑडिटर BDO Global ने दिया इस्तीफा; बताई ये वजह…

बायजू ने बीडीओ के इस्तीफे की एक फॉरेंसिक ऑडिट की भी मांग की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त दिवाला पेशेवर द्वारा किया जाना चाहिए।

Last Updated- September 07, 2024 | 1:27 PM IST
Byjus

एडटेक सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी बायजू (Byju’s) के ऑडिटर बीडीओ ग्लोबल (BDO Global) ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही (insolvency proceedings) शुरू होने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि यह जानकारी बायजू ने शनिवार को दी।

बायजू ने डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता का बचाव करते हुए एक बयान में कहा कि ये डॉक्यूमेंट कंपनी के बोर्ड से मांगे गए थे, जिसे दिवालिया प्रक्रिया के कारण निलंबित कर दिया गया था।

एडटेक फर्म ने कहा कि डॉक्यूमेंट की मांग करने वाले बीडीओ के ईमेल में निलंबित बोर्ड को संबोधित किया गया था, न कि उस समय कंपनी पर नियंत्रण रखने वाले दिवाला पेशेवर को।

बायजू ने बीडीओ के इस्तीफे की एक फॉरेंसिक ऑडिट की भी मांग की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त दिवाला पेशेवर द्वारा किया जाना चाहिए।

Also read: Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का 20% बढ़कर 135.3 करोड़ रुपये हुआ वेतन, मुनाफे से खूब मिला कमीशन 

जनरल अटलांटिक द्वारा समर्थित बायजू का मूल्यांकन (valued) 2022 में 22 अरब डॉलर आंका गया था, लेकिन कई नियामक मुद्दों के कारण एडटेक कंपनी संकटों से जूझ रही है। हाल ही में अमेरिकी बैंकों के साथ विवाद के कारण कंपनी की हालात और खराब हो गई, जो 1 अरब डॉलर का बकाया मांग रहे हैं। इस विवाद के कारण कंपनी के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिससे इसकी संपत्ति फ्रीज कर दी गई।

First Published - September 7, 2024 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट