facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Budget 2024-25: मोबाइल फोन और पुर्जों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटी, इस स्मार्टफोन कंपनी को होगा बड़ा फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयात शुल्क 20% से घटाकर 15% किया, जिससे मोबाइल फोन कंपनियों को मिलेगा सीधा लाभ, ऐप्पल को सालाना 35-50 मिलियन डॉलर की बचत की उम्मीद।

Last Updated- July 23, 2024 | 3:32 PM IST
बेहतर नीतियों की वजह से आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था : सीतारमणDue to better policies, India is the fastest growing economy in the world today: Sitharaman

भारत ने मोबाइल फोन और कुछ प्रमुख पुर्जों पर आयात शुल्क 20% से घटाकर 15% करने की घोषणा की है। इससे सीधे तौर पर ऐप्पल को फायदा होगा, जो अभी भी अपने हाई-एंड स्मार्टफोन का आयात करता है, भले ही वह भारत में स्थानीय उत्पादन बढ़ा रहा है।

मंगलवार को संसद में 2024/25 के लिए वार्षिक बजट पेश करते हुए, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल फोन, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) और मोबाइल चार्जर पर आयात कर “उपभोक्ताओं के हित में” है।

हांगकांग स्थित काउंटरपॉइंट रिसर्च के सह-संस्थापक नील शाह ने कहा, हर साल भारत में लगभग 10-12% ऐप्पल आईफोन आयात किए जाते हैं और इन उपकरणों पर टैक्स में 5% की कमी से ऐप्पल को सालाना 35-50 मिलियन डॉलर का फायदा होगा।

हालांकि ऐप्पल ने फॉक्सकॉन और भारत के टाटा ग्रुप जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के माध्यम से भारत में अपने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है, लेकिन वह अभी भी अपने कुछ हाई-एंड प्रो और प्रो मैक्स आईफोन मॉडल का देश में आयात करता है।

शाह ने कहा, “ऐप्पल को सीधे तौर पर फायदा होगा… उनके पास कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिनके लिए PCBA अभी भी आयात किए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह कदम “बाजार में प्रवेश करने वाले नए खिलाड़ियों के लिए आयात शुल्क को कम करेगा। यह उनके लिए एक गेम चेंजर है।”

सूत्रों के मुताबिक, सैमसंग जैसे अन्य निर्माताओं को भी फायदा होगा, लेकिन उतना नहीं क्योंकि उनके ज्यादातर स्मार्टफोन स्थानीय रूप से बनाए जाते हैं

काउंटरपॉइंट के अनुसार, ऐप्पल की भारत के स्मार्टफोन बाजार में 6% हिस्सेदारी है।

जनवरी में भारत के IT मंत्रालय ने निजी तौर पर मोबाइल फोन पर आयात करों में कटौती की वकालत करते हुए कहा था कि देश स्मार्टफोन निर्यात का एक प्रमुख केंद्र बनने की दौड़ में चीन और वियतनाम से पिछड़ सकता है और वैश्विक कंपनियों को कम टैरिफ के साथ लुभाने के लिए जल्दी से कुछ करना चाहिए, यह बात रॉयटर्स ने रिपोर्ट की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के सालों में भारत को एक स्मार्टफोन निर्माण केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया है और देश की 24 अरब डॉलर की स्थानीय उत्पादन योजना में मोबाइल फोन शामिल हैं, जिसके कारण ऐप्पल, शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसी कंपनियों ने लोकल ऑपरेशन का विस्तार किया है।

चीन की शाओमी ने भी अतीत में बैटरी, यूएसबी केबल और फोन कवर में इस्तेमाल होने वाले उप-घटकों पर टैरिफ में कटौती की मांग की थी।

First Published - July 23, 2024 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट