अभी तक ब्लैकबेरी को लेकर चल रहे विवादों के बावजूद कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) की पुश मेल सेवा (फोन पर मेल आने की सुविधा) देश भर में काफी लोकप्रिय हो रही हैं।
इसी का फायदा उठाने के लिए बीपीएल ने भी ‘ब्लैकबेरी कनेक्ट’ सेवा लॉन्च कर दी है। उद्योग सूत्रों के अनुसार इस सेवा पर सरकार की कड़ी नजर है। दरअसल यह सेवा प्रदान करने वाले सर्वर कनाडा में ही हैं इसीलिए सरकार इस सेवा को मंजूरी देने में कतरा रही है।
राजेश जैन की कंपनी नेटकोर सॉल्यूशंस भी ‘पूअर मैन्स ब्लैकबेरी’ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर उपभोक्ता के कारोबारी और निजी मेल एसएमएस में तब्दील कर उपभोक्ता के फोन पर भेज दिये जाते हैं। ‘ब्लैकबेरी कनेक्ट’ सर्विसेज के तहत बीपीएल मोबाइल पुश मेल सेवा मुहैया कराएगी। इसके लिए उपभोक्ता के पास ब्लैकबेरी हैंडसेट होना जरूरी नहीं है। इस सुविधा का फायदा किसी भी ऐसे मोबाइल हैंडसेट पर मिलेगी जो इस डाटा को स्टोर कर सकता हो।
इस लॉन्च की पुष्टि करते हुए बीपीएल मोबाइल के निदेशक और मुख्य कार्यकारी संजीव चाचौड़िया ने कहा, ‘बीपीएल मोबाइल में हमारी नीति ब्लैकबेरी सेवाओं के बढ़ रहे रिटेल बाजार पर पकड़ मजबूत करने में हमें काफी सफलता मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘इस सेवा के लॉन्च होने से हमें इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।’ बीपीएल मोबाइल ग्राहकों को यह सेवा नोकिया के 9300, 9300आई, 9500, ई50 और सोनी एरिकसन के पी990,पी910आई, एम600, एम600आई और डब्ल्यू 950 जैसे मॉडलों पर उपलब्ध होगी।
भारती एयरटेल भी यह सेवा नोकिया 9500 कम्युनिकेटर , नोकिया 9300 स्मार्टफोन और सोनी एरिकसन के पी910 आई पर उपलब्ध करा रही है। वोडाफोन-एस्सार भी कई हैंडसेट्स पर यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।