facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

बीपीएल की ब्लैकबेरी कनेक्ट सेवा

Last Updated- December 07, 2022 | 9:03 AM IST

अभी तक ब्लैकबेरी को लेकर चल रहे विवादों के बावजूद कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) की पुश मेल सेवा (फोन पर मेल आने की सुविधा) देश भर में काफी लोकप्रिय हो रही हैं।


इसी का फायदा उठाने के लिए बीपीएल ने भी ‘ब्लैकबेरी कनेक्ट’ सेवा लॉन्च कर दी है। उद्योग सूत्रों के अनुसार इस सेवा पर सरकार की कड़ी नजर है। दरअसल यह सेवा प्रदान करने वाले सर्वर कनाडा में ही हैं इसीलिए सरकार इस सेवा को मंजूरी देने में कतरा रही है।

राजेश जैन की कंपनी नेटकोर सॉल्यूशंस भी ‘पूअर मैन्स ब्लैकबेरी’ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस तकनीक  का इस्तेमाल कर उपभोक्ता के कारोबारी और निजी मेल एसएमएस में तब्दील कर उपभोक्ता के फोन पर भेज दिये जाते हैं। ‘ब्लैकबेरी कनेक्ट’ सर्विसेज के तहत बीपीएल मोबाइल पुश मेल सेवा मुहैया कराएगी। इसके लिए उपभोक्ता के पास ब्लैकबेरी हैंडसेट होना जरूरी नहीं है। इस सुविधा का फायदा किसी भी ऐसे मोबाइल हैंडसेट पर मिलेगी जो इस डाटा को स्टोर कर सकता हो।

इस लॉन्च की पुष्टि करते हुए बीपीएल मोबाइल के निदेशक और मुख्य कार्यकारी संजीव चाचौड़िया ने कहा, ‘बीपीएल मोबाइल में हमारी नीति ब्लैकबेरी सेवाओं के बढ़ रहे रिटेल बाजार पर पकड़ मजबूत करने में हमें काफी सफलता मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘इस सेवा के लॉन्च होने से हमें इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।’ बीपीएल मोबाइल ग्राहकों को यह सेवा नोकिया के 9300, 9300आई, 9500, ई50 और सोनी एरिकसन के पी990,पी910आई, एम600, एम600आई और डब्ल्यू 950 जैसे मॉडलों पर उपलब्ध होगी।

भारती एयरटेल भी यह सेवा नोकिया 9500 कम्युनिकेटर , नोकिया 9300 स्मार्टफोन और सोनी एरिकसन के पी910 आई पर उपलब्ध करा रही है। वोडाफोन-एस्सार भी कई हैंडसेट्स पर यह सुविधा उपलब्ध करा रही है।

First Published - July 3, 2008 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट