facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

बीपीसीएल का शुध्द लाभ 91 प्रतिशत घटा

Last Updated- December 07, 2022 | 6:03 AM IST

सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के लिए शुध्द लाभ 91 फीसदी घटकर 58.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 670 करोड़ रुपये था।


कंपनी की इस अवधि के दौरान कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,712 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कंपनी का शुध्द लाभ 1580 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 1805 करोड़ रपुये था। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष में 98,312 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,11,786 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 40 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है।

टाटा कम्युनिकेशंस का शुध्द मुनाफा 67 प्रतिशत घटा

टाटा कम्युनिकेशंस (पूर्व वीएसएनएल) का शुध्द मुनाफा 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान 67 प्रतिशत घटकर 58.86 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा  159.50 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 885.45 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,122.93 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द मुनाफा घटकर  304.46 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 515.30 करोड़ रुपये था। इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष 3,935.51 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 3,449.34 करोड़ रुपये हो गई।

श्रीराम सिटी का मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा

श्रीराम सिटी यूनियन फाइनैंस का वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही के दौरान कर अदायगी के बाद मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 21.57 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष कर समान अवधि के दौरान 15.20 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व 66 फीसदी बढ़कर 186.25 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 112.20 करोड़ रुपये था।

कंपनी का वित्त वर्ष 2008 के लिए कर अदायगी के बाद मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 126.98 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष 79.43 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व 79 प्रतिशत बढ़कर 348.06 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 10 प्रतिशत अंतरिम लाभांश के साथ 30 प्रतिशत अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

बीएलसी का शुध्द मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़ा

बालमेर लॉरी ऐंड कंपनी लिमिटेड (बीएलसी) का वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले शुध्द लाभ 45 फीसदी बढ़कर 30.75 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री 19.34 प्रतिशत बढ़कर 409.89 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 24 फीसदी बढ़कर 86.93 करोड़ रुपये रहा और कंपनी की शुध्द बिक्री 13.62 प्रतिशत बढ़कर 1,467.33 करोड़ रुपये रही।

पीसीसीपीएल का शुध्द मुनाफा 277 प्रतिशत बढ़ा

पंजाब केमिकल्स ऐंड कॉर्प प्रोटेक्शन लिमिटेड (पीसीसीपीएल) का 31 मार्च 2008 के लिए शुध्द मुनाफा 277 फीसदी बढ़कर 26.51 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 7.04 करोड़ रुपये था। इस अवधि के लिए कंपनी की कुल आय 61.36 फीसदी बढ़कर 562.21 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 348.43 करोड़ रुपये थी।

अमूल के कारोबार में 23 फीसदी का इजाफा

अमूल के नाम से विख्यात गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ ) का 31 मार्च 2008 को समाप्त वित्त वर्ष में 5,255.41 करोड़ रुपये का कारोबार रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22.9 प्रतिशत की वृध्दि को दर्शाता है।

कंपनी का वित्त वर्ष 2006-07 में 4,277.84 करोड़ रुपये का कारोबार रहा है और इस प्रकार देश की पहली अरब डॉलर वाली सहकारिता सोसायटी बन गई है। जीसीएमएमएफ ने एक वक्तव्य में कहा कि वर्ष 2007-08 के दौरान इस कोऑपरेटिव सोसायटी ने कारोबार में 1,000 करोड़ रुपये की वृध्दि हासिल की।

First Published - June 18, 2008 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट