facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

BPCL Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹3,214 करोड़ का मुनाफा, कुल ₹1.11 लाख करोड़ कमाएं; ₹5 के डिविडेंड का ऐलान

इस तिमाही में बीपीसीएल की परिचालन आय 1.7% घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 1.13 लाख करोड़ रुपये थी।

Last Updated- April 29, 2025 | 5:37 PM IST
Bharat Petroleum
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए। मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग 31% कम होकर 3,214 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही, यानी दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 4,649 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह नतीजा विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, विश्लेषकों ने 2,525.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।

Also Read | Tata Company ने Q4 नतीजों में किया 500% डिविडेंड का ऐलान, जानें मुनाफा और कमाई के आंकड़े

कंपनी की आय में मामूली बदलाव देखने को मिला। इस तिमाही में बीपीसीएल की परिचालन आय 1.7% घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 1.13 लाख करोड़ रुपये थी। यह आंकड़ा ब्लूमबर्ग के 1.08 लाख करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी ने बताया कि उसका एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 2.4% बढ़कर 7,765 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 7,580 करोड़ रुपये था। मार्जिन भी 6.7% से बढ़कर 7% हो गया।

डिविडेंड का ऐलान, शेयर में हल्की तेजी

बीपीसीएल के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह डिविडेंड वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों का रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित किया जाएगा।

नतीजों से पहले बीपीसीएल के शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.52% चढ़कर 311.6 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.09% की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

बीपीसीएल के ये नतीजे तेल कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल को दर्शाते हैं। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और बाजार की मांग में बदलाव के बावजूद कंपनी ने विश्लेषकों की उम्मीदों को पीछे छोड़ा। डिविडेंड की घोषणा से शेयरधारकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ सकता है।

First Published - April 29, 2025 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट