facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

BPCL Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹3,214 करोड़ का मुनाफा, कुल ₹1.11 लाख करोड़ कमाएं; ₹5 के डिविडेंड का ऐलान

इस तिमाही में बीपीसीएल की परिचालन आय 1.7% घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 1.13 लाख करोड़ रुपये थी।

Last Updated- April 29, 2025 | 5:37 PM IST
Bharat Petroleum
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए। मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग 31% कम होकर 3,214 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही, यानी दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 4,649 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह नतीजा विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, विश्लेषकों ने 2,525.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।

Also Read | Tata Company ने Q4 नतीजों में किया 500% डिविडेंड का ऐलान, जानें मुनाफा और कमाई के आंकड़े

कंपनी की आय में मामूली बदलाव देखने को मिला। इस तिमाही में बीपीसीएल की परिचालन आय 1.7% घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 1.13 लाख करोड़ रुपये थी। यह आंकड़ा ब्लूमबर्ग के 1.08 लाख करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी ने बताया कि उसका एबिट्डा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 2.4% बढ़कर 7,765 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 7,580 करोड़ रुपये था। मार्जिन भी 6.7% से बढ़कर 7% हो गया।

डिविडेंड का ऐलान, शेयर में हल्की तेजी

बीपीसीएल के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह डिविडेंड वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों का रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित किया जाएगा।

नतीजों से पहले बीपीसीएल के शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.52% चढ़कर 311.6 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.09% की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

बीपीसीएल के ये नतीजे तेल कंपनियों के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल को दर्शाते हैं। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और बाजार की मांग में बदलाव के बावजूद कंपनी ने विश्लेषकों की उम्मीदों को पीछे छोड़ा। डिविडेंड की घोषणा से शेयरधारकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ सकता है।

First Published - April 29, 2025 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट