facebookmetapixel
कच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदा

Bournvita हटाए भ्रामक विज्ञापन : NCPCR

Last Updated- April 26, 2023 | 11:28 PM IST
Bournvita
Twitter

मोंडलीज के कैडबरी बॉर्नविटा (Bournvita) पर अप्रैल की शुरुआत में हुए विवाद के बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इसके निर्माताओं से सभी भ्रामक विज्ञापनों, पैकेजिंग और लेबल की समीक्षा करने और फिर उन्हें हटाने के लिए कहा है। उसने कंपनी से सात दिनों के भीतर मामले पर विस्तृत स्पष्टीकरण भी मांगा है।

बाल अधिकारों के शीर्ष सांवि​धिक निकाय ने बॉर्नविटा में चीनी की अधिक मात्रा और अन्य सामग्री के बारे में कंपनी के खिलाफ शिकायत प्राप्त करने के बाद संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि बॉर्नविटा एक ऐसा स्वास्थ्य पेय है जो बच्चों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।

आयोग ने अमेरिकी स्नैक्स कंपनी की भारतीय शाखा को भेजे नोटिस में कहा, ‘आयोग को पता चला है कि आपकी कंपनी द्वारा निर्मित उत्पाद अपनी पैकेजिंग और विज्ञापनों के द्वारा ग्राहकों को गुमराह कर रहा है। आयोग ने पाया है कि आपके उत्पाद की लेबलिंग, पैकेजिंग, प्रदर्शन और विज्ञापन के दावे आम जनता को गुमराह कर रहे हैं।’

Also Read: Bournvita विवाद के बाद फूड कंपनियों पर FSSAI बढ़ाएगी सख्ती

नोटिस में कहा गया कि उत्पाद की लेबलिंग और पैकेजिंग में भी बॉर्नविटा हेल्थ ड्रिंक में इस्तेमाल की गई सामग्री के बारे में सही जानकारी नहीं मिल रही है। कंपनी को यह नोटिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेवंत हिमतसिंगका ने एक वायरल वीडियो में बॉर्नविटा पर हमला करने के बाद मिला है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि इसमें शामिल तत्त्व उतने स्वास्थ्यवर्धक नहीं हैं जितना कंपनी के विज्ञापन में दावा किया गया है।

हालांकि, बॉर्नविटा ने तुरंत उन्हें कानूनी नोटिस भेजा और इसके बाद उन्हें वीडियो हटाना पड़ा। इसके जवाब में कंपनी ने कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए उसके पास कुछ भी नहीं है।

First Published - April 26, 2023 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट