रतन टाटा के निवेश वाली फर्म ब्लूस्टोन ने 41 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर करीब 3 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की है। ब्लूस्टोन एक ओमनी चैनल आभूषण खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी है। कंपनी ने कहा कि इस निवेश दौर का नेतृत्व हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल ने किया जो कई स्टार्टअप के लिए जानेमाने निवेश हैं।
ब्लूस्टोन भारत का सबसे बड़ा ओमनी चैनल कीमती आभूषण ब्रांड है। कंपनी डिजाइन आधारित दृष्टिकोण के साथ कारोबार करती है और हर महीने ताजा संग्रह को अपडेट करती है। इस वित्त पोषण दौर के साथ ही ब्लूस्टोन अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है।
मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी न नफा न नुकसान की स्थति तक पहुंचने के साथ ही 500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रही है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 85 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी की नजर अगले दो वर्षों के दौरान 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल करने पर है।
कंपनी देश भर में अपने स्टोर को रफ्तार दे रही है। भारत में उसके खुदरा स्टोरों की संख्या फिलहाल 70 है और इस प्रकार उसने दमदार ओमनी चैनल मौजूदगी हासिल की है। ब्लूस्टोन ने अगले वित्त वर्ष के दौरान 100 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है। कंपनी ने 2024 तक 300 स्टोरों के साथ कारोबार के विस्तार का अनुमान जाहिर किया है।
ब्लूस्टोन के प्रमुख निवेशकों में रतन टाटा, ऐक्सेल, कलारी, आयरन पिलर, आइवीकैप और सामा कैपिटल शामिल हैं।
ब्लूस्टोन के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी गौरव सिंह कुशवाहा ने कहा, ‘हीरो एंटरप्राइजेज का विभिन्न ब्रांडों के विस्तार और पूरी क्षमता हासिल करने में मदद करने का लंबा इतिहास रहा है। हम ब्लूस्टोन परिवार में मुंजाल का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस वित्त पोषण दौर के साथ ही हमारी नजर अपनी ओमनी चैनल मौजूदगी को सुदृढ करने पर है। हम उन ग्राहकों को निर्बाध एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करेंगे जो हमारे ऑनलाइन और ऑफलाइन यानी दोनों प्लेटफॉर्म के जरिये आभूषण खरीदारी करना चाहते हैं।’
मुंजाल ने कहा कि भारत में लोगों के आत्मविश्वास और बेहतर दिखने की इच्छा के कारण आभूषण उद्योग में विकास की जबरदस्त संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दशक के दौरान ब्लूस्टोन की यात्रा काफी आकर्षक रही। कारोबारी मॉडल और उत्पाद में किए गए निवेश से ब्लूस्टोन को प्रतिस्पर्धी मोर्चे पर आगे रहने में मदद मिलेगी।