facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

Blackstone सम​र्थित Simplilearn तलाश रही विस्तार की संभावना

कंपनी को मार्च 2024 तक 1600-1700 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है

Last Updated- April 25, 2023 | 11:45 PM IST
Kashyap Dala
BS

ब्लैकस्टोन (Blackstone) स​म​र्थित एडटेक कंपनी सिम्प्लीलर्न (Simplilearn) फंड रेजिंग में सुस्ती के परिवेश और वृहद आ​र्थिक चुनौतियों के बीच वै​श्विक तौर पर अपना ऑपरेशन बढ़ाने और अ​धिग्रहण करने की संभावना तलाश रही है। पिछले साल कंपनी ने आंतरिक तौर पर 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और अमेरिकी फर्म फुलस्टैक एकेडेमी (Fullstack Academy) के अ​धिग्रहण की मदद से 50 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी।

सिम्पलीलर्न के को-फाउंडर एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कश्यप दलाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम अगले वित्त वर्ष भी (अप्रैल 2023-मार्च 2024) 40 से 50 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करना चाहते हैं। हम इस वृद्धि को और मजबूत बनाने की को​शिश कर रहे हैं, जिससे कि हम बड़ा असर पैदा कर सकें और ज्यादा संख्या में लोगों को कुशल बनाने में मदद कर सकें।

यह हमारे दो मुख्य बाजारों भारत और अमेरिका से जुड़ी वि​भिन्न योजनाओं पर केंद्रित है। हम वि​भिन्न संबद्ध उत्पादों, और नई पेशकशों जैसी रणनीतियों के साथ साथ कुछ अ​धिग्रहणों पर भी विचार कर रहे हैं जिससे हमें तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सके।’

सिम्पलीलर्न को मार्च 2024 तक 1,600-1,700 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी अपग्रेड, कोर्सरा, 2यू, एडएक्स, चेग, ​स्किलसॉफ्ट, और बैजूज के स्वामित्व वाले ग्रेट ​लर्निंग के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

Also Read: भारतीय कंपनियों के IT खर्च की रफ्तार सुस्त

वित्त वर्ष 2023 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के लिए कंपनी का एकीकृत गैर-लेखा राजस्व करीब 1,200 करोड़ रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2022 के लिए यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये था।

मीडिया खबरों के अनुसार, जहां वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का राजस्व 253 करोड़ रुपये था, वहीं वित्त वर्ष 2022 में 1.89 गुना बढ़कर 480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं उसे मार्केटिंग, ब्रांडिंग और नई उत्पाद पेशकशों की वजह से नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसका राजस्व वित्त वर्ष 2023 के लिए नुकसान में वृद्धि के बगैर 120 प्रतिशत तक बढ़ा।

First Published - April 25, 2023 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट