facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

Renewable Energy Expo में बायोगैस सेक्टर को 1,500 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद

बयान के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी सोलर जैसे प्रमुख भारतीय समूह आरईआई का हिस्सा होंगे।

Last Updated- October 01, 2023 | 3:06 PM IST
biogas

उद्योग संगठन इंडियन बायोगैस एसोसिएशन (आईबीए) को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो-2023 में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की उम्मीद है। तीन दिन का यह आयोजन मंगलवार से शुरू हो रहा है।

आईबीए में बायोगैस संयंत्रों के परिचालक, विनिर्माता और योजनाकार शामिल हैं। आईबीए ने बयान में कहा, ‘रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो- 2023 (आरईआई) 1,500 करोड़ रुपये का अवसर लेकर आएगा। पिछले साल की तुलना में भागीदारी 25 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।’’

बयान के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी सोलर जैसे प्रमुख भारतीय समूह आरईआई का हिस्सा होंगे। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और राष्ट्रीय जैव-ऊर्जा संस्थान बायोगैस मंडप का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हवाईअड्डों के पास 5G टावर से विमानों को दिक्कत नहीं

आरईआई का आयोजन चार से छह अक्टूबर, 2023 तक इंडिया एक्सपो सेंटर-ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। यह नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित सबसे बड़ी व्यापार प्रदर्शनी और कार्यक्रमों में से है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य शुद्ध शून्य उत्सर्जन को लेकर भारत की प्रतिबद्धता को रफ्तार देना है।

आईबीए के अध्यक्ष ए आर शुक्ला ने बयान में कहा, ‘‘पिछले साल आरईआई काफी सफल रहा था और कई पहल की घोषणा हुई थी। इस साल प्रदर्शनी में हमें निवेशकों से काफी पूछताछ मिलने की उम्मीद है।’’

हाल ही में घोषित वैश्विक बायोफ्यूल गठबंधन (जी20 बैठक के दौरान) और भारत में उपलब्ध अवसरों को देखते हुए प्रदर्शनी के दौरान काफी अंतरराष्ट्रीय रुचि देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में 25,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद हैं।’’

First Published - October 1, 2023 | 3:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट