कंपनियां

Biocon Q4 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 57 फीसदी घटकर 135 करोड़ रुपये रहा, रेवेन्यू महज 4 फीसदी बढ़ा

Biocon Q4 results: 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 फीसदी की दर से प्रति शेयर 0.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 16, 2024 | 7:26 PM IST

Biocon Q4 results: बेंगलुरु स्थित बायोफार्मा फर्म बायोकॉन ने गुरुवार, 16 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट आधे से ज्यादा (57 फीसदी) घटकर 135 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान अवधि यानी Q4FY23 में यह 313 कोरड़ रुपये था।

ऑपरेशन से रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़ा

हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू 4 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 3,917.1 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में यह 3,773.9 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर रेवेन्यू 3,953.7 करोड़ रुपये से 0.92 प्रतिशत कम हो गया।

बायोकॉन का एबिटा भी घटा

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटा (Ebitda) घटकर 964 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,152 कोरड़ रुपये था। एबिटा मार्जिन भी Q4FY23 के 29 फीसदी के मुकाबले Q4FY24 में घटकर 24 फीसदी पर आ गया।

Also read: HAL Q4 results: HAL का शुद्ध मुनाफा 52% बढ़ा, रक्षा क्षेत्र में सरकार के खर्च से फायदा

प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड देगी बायोकॉन

31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 फीसदी की दर से प्रति शेयर 0.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

FY24 में बायोकॉन का नेट प्रॉफिट 121 फीसदी बढ़ा

पूरे वित्तीय वर्ष के लिए, बायोकॉन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 121 फीसदी बढ़कर 1,022 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में यह 463 करोड़ रुपये था। इसी तरह, ऑपरेशन से रेवेन्यू FY24 में 32 प्रतिशत बढ़कर 14,756 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,174 कोरड़ रुपये था।

बायोसिमिलर से बढ़ा FY24 के लिए एबिटा

FY24 के लिए, बायोकॉन का एबिटा 44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,164 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में यह 3,807 करोड़ रुपये था। इस दौरान एबिटा मार्जिन 27 फीसदी था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह वृद्धि काफी हद तक बायोसिमिलर (Biosimilars) द्वारा संचालित थी जो 58 फीसदी बढ़कर 8,824 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की चौथी तिमाही की आय रिपोर्ट से पहले बायोकॉन के शेयरों ने 305.9 रुपये के भाव पर कारोबार बंद किया।

First Published : May 16, 2024 | 7:26 PM IST