facebookmetapixel
हर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीदUpcoming IPOs: Jio, फ्लिपकार्ट, PhonePe से लेकर OYO तक; 2026 में इन बड़े नाम के आएंगे IPOMarket Outlook: नए साल से पहले बाजार की चाल तय करेंगे मैक्रो आंकड़े और वैश्विक संकेतBonus Stocks: 2025 की विदाई और 2026 की शुरुआत में निवेशकों को तोहफा, दो कंपनियां बाटेंगी बोनसStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी बंटवारा, रिकॉर्ड-डेट पर सबकी नजरयूके एफटीए से अमेरिका टैरिफ विवाद तक: 2025 में भारत की ट्रेड पॉलिसी की तस्वीरMCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाली

Biocon को उभरते बाजारों से उम्मीद

इस वित्त वर्ष में बीबीएल ने उभरते बाजारों में दो प्रमुख उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है।

Last Updated- July 07, 2023 | 10:27 PM IST
Biocon Biologics

उभरते 70 बाजारों में वियाट्रिस का परिचालन एकीकृत करने के बाद बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) को अब इन भौगोलिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण राजस्व वृद्धि की उम्मीद है। वित्त वर्ष 24 में फर्म के कारोबार में उभरते बाजारों का योगदान एक-तिहाई रहेगा।

वर्ष 2022-23 में बीबीएल ने 5,584 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। नवंबर 2022 में वियाट्रिस सौदे के बाद वित्तीय आंकड़ों के समेकन के बाद चौथी तिमाही पहली पूर्ण तिमाही थी और बीबीएल ने 2,102 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जिससे बीबीएल के मामले में एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व के रुख का संकेत मिलता है।

बीबीएल में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (उभरते बाजार) और कंपनी की शीर्ष कार्यकारी समिति के सदस्य सुशील उमेश ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि एक अरब डॉलर राजस्व की राह का एक-चौथाई भाग उभरते बाजारों का होगा।

उमेश ने कहा कि हम बीबीएल के लिए एक अरब डॉलर राजस्व की राह के बारे में बात करते हैं और अब इसका एक-तिहाई हिस्सा उभरते बाजारों से आएगा। वर्तमान में हमारे कुल कारोबार में उभरते बाजारों की हिस्सेदारी लगभग एक-चौथाई है। पहले साल में प्रभाव अधिक रहेगा (20 प्रतिशत की वृद्धि या उससे
अधिक के दायरे में) और अंततः यह 10 से 12 प्रतिशत की सीमा तक स्थिर हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि हालांकि बीबीएल की उभरते बाजारों में उपस्थिति है, लेकिन वियाट्रिस और उनके बीच बाजार साझा किया गया है। मिसाल के तौर पर वियाट्रिस कुछ बाजारों में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी बेच रही थी, जबकि बीबीएल कुछ बाजारों में इन्सुलिन पर ध्यान केंद्रित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि हमने इस आपसी संपर्क को यथासंभव कम से कम रखने की कोशिश की। 70 देशों में हमें इसे एकीकृत परिचालन में परिवर्तित करना पड़ा। इससे स्पष्ट रूप में इन बाजारों में हमारा राजस्व बढ़ेगा क्योंकि अब वियाट्रिस के साथ कोई राजस्व साझेदारी नहीं होगी।

इससे बीबीएल को इन बाजारों में शुरू से आखिर तक का दृष्टिकोण रखने में मदद मिलेगी, चाहे वह संबंधित देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों से निपटने की बात हो या डॉक्टर-कनेक्ट में। उन्होंने कहा कि हमारे पास निविदाओं में बेहतर परिदृश्य और मूल्य निर्धारण का लाभ है। हम और अधिक आक्रामक हो सकते हैं। बीबीएल को डॉक्टर-कनेक्ट भी विरासत में मिलेगा, जो वियाट्रिस के पास था।

जहां तक मूल्य निर्धारण के दबाव की बात है, तो उसके संबंध में उमेश को लगता है कि हालांकि लगभग हर क्षेत्र में गिरावट का दबाव है, चाहे वह अमेरिका और यूरोपीय संघ हो, लेकिन कुछ उभरते बाजारों में वास्तव में यूरोप की तुलना में बेहतर मूल्य निर्धारण का माहौल है। उन्होंने कहा कि इन देशों में डॉक्टर महत्वाकांक्षी हैं और मरीज भी। जब कीमतें घटती हैं, वॉल्यूम बढ़ जाता है।

इस वित्त वर्ष में बीबीएल ने उभरते बाजारों में दो प्रमुख उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी यूस्टेकिनुमाब, जिसका उपयोग क्रोहन रोग, अल्सरेटिव कोलाइटिस, प्लाक सोरायसिस और सोरियाटिक ऑर्थराइटिस के इलाज के लिए किया जाता है और डेनोसुमैब जिसका उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर होना) के इलाज में किया जाता है।

जहां तक हुलियो (बायोसिमिलर एडालिमुमैब या एबवी का हमिरा) का सवाल है, बीबीएल ने इसे 11 देशों में पेश किया है। उन्होंने कहा कि यह अभी भी काफी नई है, लेकिन हम इस दवा के लिए अपना दायरा और अधिक देशों तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हम और अधिक देशों में मंजूरी हासिल करने में लगे हुए हैं। दो से तीन वर्षों में हम इसे 25 देशों में पेश करने की योजना बना रहे हैं। बीबीएल ने हाल ही में अमेरिका में हुलियो पेश की है।

First Published - July 7, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट