facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

BII तीन साल में भारत के EV इकोसिस्टम में 30 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

BII को भारत के ईवी विनिर्माण, कलपुर्जों और वित्तपोषण क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

Last Updated- June 23, 2024 | 12:40 PM IST
Sales of electric vehicles increased by 26.5 percent this year, but the target of selling 20 lakh vehicles is still far away इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर
Representative Image

ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पारिस्थितिकी तंत्र पर बड़ा दांव लगा रही है। ब्रिटेन के विकास वित्त संस्थान बीआईआई के प्रबंध निदेशक एवं प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार प्रमुख अभिनव सिन्हा ने कहा कि हम भारत के ईवी पारिस्थितिकी तंत्र में अगले तीन साल में 30 करोड़ डॉलर का और निवेश करेंगे।

बीआईआई ने महिंद्रा समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा यूलर मोटर्स, टर्नो और बैटरी स्मार्ट जैसी अन्य स्टार्टअप कंपनियों को भी बीआईआई से सहयोग मिला है। बीआईआई पहले ही भारत के ईवी क्षेत्र में 30 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है। उसे भारत के ईवी विनिर्माण, कलपुर्जों और वित्तपोषण क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

सिन्हा ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत काफी विकसित वाहन बाजार है… ईवी के मामले में अभी इसकी पैठ बाकी दुनिया से पीछे है… भारत में (कुल मिलाकर) ईवी की पहुंच लगभग छह प्रतिशत है। हमें उम्मीद है कि इसका काफी आसानी से विस्तार किया जा सकता है। काफी तेजी से इस पहुंच को दोगुना किया जा सकता है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज चीन सबसे आगे हैं। लेकिन हमें लगता है कि भारत आज जहां है उसके काफी आगे जा सकता है। हम भारत को लेकर काफी उत्साहित हैं।’’ उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत के सार्वजनिक परिवहन में ईवी की पहुंच ‘बड़े पैमाने’ पर होगी। यात्री (इलेक्ट्रिक) कारों का भी आकर्षण बढ़ेगा। बड़ी संख्या में लोग इन्हें अपनाएंगे।

सिन्हा ने कहा, ‘‘भले ही भारत, चीन से आगे नहीं निकले। लेकिन सरकार इस क्षेत्र को जिस तरह से प्रोत्साहन दे रही है, मुझे लगता है कि यह यूरोप और अमेरिका से आगे होगा।’’

भारत में बीआईआई के निवेश पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पूरे ईवी क्षेत्र में अबतक 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है… हमने भारत में महिंद्रा को उनके ईवी मंच पर समर्थन दिया है और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण निवेश है। यह लगभग 25 करोड़ डॉलर है।’’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीआईआई ने वाणिज्यिक ईवी विनिर्माता यूलर मोटर्स, टर्नो और बैटरी स्मार्ट में भी निवेश किया है। आगे बीआईआई के निवेश के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, ‘‘कोई आंकड़ा देना मुश्किल है। पिछले तीन साल में हमने 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। आगे भी हमारा निवेश इतना ही रहने की उम्मीद है।’’

First Published - June 23, 2024 | 12:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट