facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

भूषण स्टील: आगे के कदम तय करेगी सरकार

JSW स्टील का भूषण पावर अधिग्रहण सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, सरकार और बैंक कर रहे समीक्षा

Last Updated- May 05, 2025 | 11:15 PM IST
JSW-Bhushan Power deal

दिवाला प्रक्रिया के जरिये भूषण पावर ऐंड स्टील के अधिग्रहण के जेएसडब्ल्यू स्टील के कदम को अवैध करार देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले पर विस्तार से विचार किया जा रहा है। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने आज बताया कि विभाग ने ऋणदाताओं के साथ मिलकर इस फैसले की समीक्षा की है और अब इस पर सरकार की राय ली जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।

नागराजू ने यह भी बताया कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया इसी कैलेंडर वर्ष में पूरी कर ली जाएगी। एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए नागराजू ने कहा, ‘मैंने सभी ऋणदाताओं के साथ आदेश का अध्ययन कर लिया है। हमने फैसले पर अपने वकीलों की राय भी ली है। अब हमें सरकार से पूछना होगा कि इस फैसले पर क्या किया जाए।’

पिछले सप्ताह शीर्ष न्यायालय ने भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की समाधान योजना को अवैध करार दिया था। न्यायालय ने भूषण स्टील के परिसमापन का आदेश दिया। यह फैसला जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के तहत कंपनी के अधिग्रहण के 4 साल बाद आया है। बैंकों को भूषण स्टील के समाधान से मिला धन वापस करना होगा और इसके लिए उन्हें चालू तिमाही में प्रावधान करना होगा।

शीर्ष न्यायालय के दो न्यायाधीशों न्यायमू्र्ति बेला एम त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा के पीठ ने कहा कि समाधान प्रक्रिया अवैध है और यह आईबीसी के प्रावधानों के उलट है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने मार्च 2021 में भूषण पावर ऐंड स्टील का अधिग्रहण पूरा किया था और देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी बन गई थी। सज्जन जिंदल की कंपनी ने भूषण पावर ऐंड स्टील के वित्तीय लेनदारों को 19,350 करोड़ रुपये दिए थे। लेनदारों का कंपनी पर कुल 47,204.51 करोड़ रुपये बकाया था।

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक ने भूषण पावर ऐंड स्टील को काफी कर्ज दिया था। भूषण स्टील उन दर्जन भर कंपनियों में शामिल थी, जिन्हें आईबीसी के तहत 2017 में कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया में डाला गया था।

अधिग्रहण रद्द करने के शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद बैंकों को जेएसडब्ल्यू स्टील से मिला धन वापस करना होगा। इसके लिए बैंकों को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से प्रावधान करना होगा। ब्रोकरेज रिपोर्टों के मुताबिक बैंकों को कुल 19,328 करोड़ रुपये मिले। इसमें भारतीय स्टेट बैंक को 4,028 करोड़ रुपये, पंजाब नैशनल बैंक को 3,032 करोड़ रुपये, केनरा बैंक को 1,648 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 1,434 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक को 1,265 करोड़ रुपये मिले हैं।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हमें लगता है कि जेएसडब्ल्यू स्टील जल्द ही उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। इस पर स्थगनादेश आ सकता है और मामले को बड़े पीठ के पास भेजा जा सकता है।’

First Published - May 5, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट