भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस ने बुधवार को घोषणा की कि वे साथ मिलकर प्रमुख उपभोक्ता अप्लायंसेज कंपनी हायर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगी। सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। हायर इंडिया चीन के हायर ग्रुप की सहायक कंपनी है। यह किसी चीनी कंपनी की भारतीय इकाई में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी बिक्री का दूसरा ऐसा सौदा है। इससे पहले सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने एसएआईसी मोटर की इकाई एमजी मोटर में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।
एक संयुक्त बयान के अनुसार, हायर ग्रुप अपनी भारतीय इकाई हायर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रहेगी, जबकि शेष हिस्सेदारी हायर इंडिया की प्रबंधन टीम के पास होगी। कंपनी में भारती एंटरप्राइजेज अथवा वारबर्ग पिंकस की अलग-अलग हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया गया है। उद्योग सूत्रों के अनुसार कंपनी का मूल्य लगभग 15,000 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारती इस सौदे के लिए रकम जुटाने के उद्देश्य से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर सकती है। भारती एंटरप्राइजेज ने इस बाबत जानकारी के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस रणनीतिक साझेदारी से नवाचार में कंपनी की वैश्विक उत्कृष्टता, भारती की दमदार स्थिति एवं नेटवर्क और ब्रांडों को उद्योग में अग्रणी बनाने संबंधी वारबर्ग पिंकस के दमदार ट्रैक रिकॉर्ड का फायदा उठाकर कंपनी भारत में अपनी वृद्धि एवं विस्तार को रफ्तार देगी।’ उसमें कहा गया है कि यह साझेदारी स्थानीय सोर्सिंग बढ़ाकर, विनिर्माण क्षमता का विस्तार करते हुए, उत्पाद नवाचार एवं बाजार में तेजी से प्रवेश के जरिये हायर इंडिया के ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगी। नए पूंजी निवेश से पूरी मूल्य श्रृंखला में हायर इंडिया की प्रतिस्पर्धात्मकता भी बेहतर होगी।
विज्ञप्ति में हायर ने कहा, ‘भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस के साथ गठजोड़ हायर इंडिया के विकास यात्रा में एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। यह रणनीतिक साझेदारी हायर के वैश्विक क्षमताओं के साथ वैश्वीकरण और स्थानीयकरण के जरिये वैश्वीकरण को आगे बढ़ाने संबंधी दृष्टिकोण को दर्शाती है।’
यह सौदा भारती एयरटेल के जरिये दूरसंचार क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ से इतर भारती एंटरप्राइजेज की मौजूदगी और कारोबार में विविधता लाएगा। भारती एंटरप्राइजेज ने कहा है कि उसे वारबर्ग पिंकस के साथ सहयोग करने और हायर इंडिया के विकास यात्रा के अगले चरण में उसका समर्थन करते हुए खुशी हो रही है। वारबर्ग भारती का एक पुराना साझेदार है। उसने पिछले दो दशक के दौरान दो बार एयरटेल में निवेश किया है। उसने समूह की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) इकाई के साथ-साथ उसके अफ्रीकी कारोबार में भी निवेश किया है।