फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड ने अपना हवाई ब्रांड ब्राजीलियाई कंपनी ‘अलप्रागेट्स’ को तकरीबन 3.90 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
कोलकाता में बाटा इंडिया की 75वीं सालाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन पी. एम. सिन्हा ने कहा कि इस लोकप्रिय ब्रांड को बेचने के पीछे प्रमुख वजह असंगठित क्षेत्र में इस ब्रांड की नकल किया जाना है।
सिन्हा ने बताया, ‘ब्रांड असंगठित क्षेत्र में सस्ते ब्रांडों का पर्याय बन गया है और इसे बाटा की तकरीबन एक-तिहाई कीमत पर बेचा जा रहा था।’ कंपनी के शेयरधारकों को इक्विटी शेयरों पर 15 फीसदी लाभांश और कंपनी की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर अतिरिक्त 5 फीसदी लाभांश देने की पेशकश की गई है। कंपनी अपने शेयरधारकों को पांच वर्षों के अंतराल के बाद लाभांश दे रही है।
बाटा ने 2007 में तकरीबन 890.79 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया था जो 2006 में किए गए तकरीबन 794.82 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में लगभग 12 फीसदी अधिक है। कर के बाद कंपनी का मुनाफा 2007 में 47.44 करोड़ रुपये रहा जो 2006 में 40.15 करोड़ रुपये था। मार्च 2008 में समाप्त हुई तिमाही के लिए इसका कारोबार 225.1 करोड़ रुपये रहा जो 31 मार्च 2007 को समाप्त हुई तिमाही के 187.8 करोड़ रुपये के कारोबार से अधिक है।
सिन्हा के मुताबिक अत्याधुनिक स्टोरों से सफल रिटेल पुनर्गठन और सेवाओं में सुधार की वजह से लाभ में बढ़त हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के परिणमों से पता चलता है कि कंपनी के कारोबार में विकास जारी है। 2004 में शुरू किए गए पुनर्गठन प्रयासों और महत्वपूर्ण बदलावों के कारण भी कंपनी के मुनाफे में सतत विकास जारी है।