कंपनियां

Bajaj Holdings Q2 Results: बजाज होल्डिंग्स को 1491 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू 20% बढ़ा

कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,243 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 27, 2023 | 7:23 PM IST

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट (Bajaj Holdings and Investment)  ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,491 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया।

कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,243 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कंपनी का रेवेन्यू 19.8 प्रतिशत बढ़ा

इसके अलावा ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 19.8 प्रतिशत बढ़कर 224.7 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 187.6 करोड़ रुपये था।

वहीं, 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2,212 करोड़ रुपये की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़कर 2,907 करोड़ हो गया।

कॉरपोरेट्स से प्राप्त डिविडेंड से मुनाफा बढ़ा 

बजाज होल्डिंग्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कॉरपोरेट्स से प्राप्त डिविडेंड से दूसरी और पहली छमाही के लिए कंपनी की स्टैंडअलोन कुल आय और प्रॉफिट के बाद प्रॉफिट (PAT) को समर्थन मिला है।

कंपनी ने कहा कि 1,508 रुपये प्रति शेयर के बुक वैल्यू के मुकाबले 30 सितंबर, 2023 तक निवेश का नेट एसेट वेल्यू (NAV) 14,710 रुपये प्रति शेयर था।

बता दें कि बजाज होल्डिंग्स की समूह की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड में 36.64 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व लिमिटेड में 41.57 फीसदी और महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड में 51 प्रतिशत की रणनीतिक हिस्सेदारी है।

First Published : October 27, 2023 | 7:23 PM IST