facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Bajaj Auto Sales : बजाज ऑटो की मार्च में बिक्री दो फीसदी लुढ़की

निर्यात 38 फीसदी की गिरावट के साथ 1,05,045 रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 1,70,436 इकाई था।

Last Updated- April 05, 2023 | 11:28 AM IST
Bajaj Auto Q4 results

बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री सालाना आधार पर दो फीसदी गिरकर 2,91,567 इकाई रह गई। पिछले वर्ष समान महीने में कंपनी के 2,97,188 वाहन बिके थे।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री मार्च 2022 की 1,26,752 इकाई की तुलना में मार्च 2023 में 47 फीसदी की बढ़त के साथ 1,86,522 पर पहुंच गई। निर्यात 38 फीसदी की गिरावट के साथ 1,05,045 रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 1,70,436 इकाई था।

दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री में भी गिरावट आई है। मार्च 2023 में कंपनी की 2,47,002 इकाई बिकी हैं जो एक साल पहले की 2,56,324 इकाई की तुलना में चार फीसदी कम है। हालांकि कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 44,565 इकाई हो गई। मार्च 2022 में यह 40,864 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki: WagonR और Alto K10 में सेफ्टी की कोई गारंटी नहीं, Global NCAP ने क्यों दिए इतने कम स्टार!

बजाज ऑटो ने एक बयान में बताया कि 2022-23 में उसकी कुल बिक्री 9 फीसदी की गिरावट के साथ 39,27,857 इकाई रही है, 2021-22 में यह आंकड़ा 43,08,433 इकाई था।

First Published - April 5, 2023 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट