बैजूज का मूल्यांकन 11.1 अरब डॉलर पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:21 AM IST

एडटेक कंपनी बैजूज ने एक नए दौर के वित्त पोषण के तहत ब्लैकरॉक, सैंड्स कैपिटल और अल्केऑन कैपिटल से रकम जुटाई है।  इस दौर में उसके मौजूदा निवेशक जनरल अटलांटिक, आउल वेंचर्स और टाइगर ग्लोबल भी भाग ले रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह वित्त पोषण इस महीने के आरंभ में सिल्वर लेक के नेतृत्व वाले 50 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण दौर का हिस्सा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि अब बेंगलूरु की इस कंपनी का मूल्यांकन 10.8 अरब डॉलर से बढ़कर 11.1 अरब डॉलर हो गया है।
हालांकि कंपनी ने इस खबर की पुष्टि की है लेकिन उसने जुटाई गई रकम और मूल्यांकन के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया।
बैजूज के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा, ‘हम ब्लैकरॉक, सैंड्स कैपिटल और अल्केऑन को अपने भागीदार के रूप में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि हम व्यक्तिगत शिक्षण समाधान तैयार करना जारी रखेंगे और ऐसे में इस प्रकार की साझेदारी से प्रौद्योगिकी, नवाचार एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के जरिये वैश्विक लर्निंग परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है। हमारे मौजूदा निवेशकों का निरंतर समर्थन से हमारे और हमारे मिशन में उनका विश्वास झलकता है।’
पिछले कुछ महीनों के दौरान बैजूज ने जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। लॉकडाउन के बाद इसने अपने प्लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ से अधिक नए छात्रों को जोड़ा है। आज इस ऐप पर 7 करोड़ से अधिक पंजीकृत छात्र हैं और वार्षिक सब्सक्रिप्शन भुगतान वाले छात्रों की संख्या करीब 45 लाख है। बैजूज ने स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए व्यापक ऑनलाइन ट््यूटोरियल प्रोग्राम- बैजूज क्लासेस को भी लॉन्च किया है।

First Published : September 24, 2020 | 1:34 AM IST