दोपहिया वाहनों में ग्राहकों की मांग में गिरावट और मार्च की पूर्व-खरीदारी के कारण अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट नजर आई, जो घटकर 17.2 लाख वाहन बिक्री रह गई, जबकि पिछले साल अप्रैल में 17.9 लाख वाहन बिक्री हुई थी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आगामी विवाह सीजन के लिए अधिक पूछताछ के कारण मई में बिक्री दुरुस्त होने की संभावना है।
इस गिरावट का एक अन्य बड़ा कारण यह रहा कि आठ महीने की अवधि के बाद यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। हालांकि तिपहिया खंड में सालाना आधार पर 57 प्रतिशत का जोरदार इजाफा हुआ, लेकिन ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहन खंड में क्रमशः एक प्रतिशत और दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।
इस बीच दोपहिया और यात्री वाहन खंड में सालाना आधार पर क्रमशः सात प्रतिशत और एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कोविड-19 से पहले के अप्रैल 2019 की तुलना में दोपहिया वाहनों की बिक्री अब भी 19 प्रतिशत तक कम है।
Also Read: Auto Sales In April 2023: SUV की भारी मांग से देसी यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में इस गिरावट के लिए ओबीडी 2ए की ओर स्थानांतरण होने की वजह से सीमित आपूर्ति, बेमौसम बरसात और मार्च में खरीद को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। मॉडल मिक्स की उपलब्धता, ग्रामीण खंड और दोपहिया मोटरसाइकिल खंड में मांग कमजोर बनी हुई है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने अभी महत्वपूर्ण प्रगति नहीं दिखाई है।