facebookmetapixel
दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपयेराजस्थान ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स छूट रद्द कर दी, EV अपनाने पर जोर बढ़ायाZepto 7 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ 45 करोड़ डॉलर जुटाकर 1 अरब डॉलर नकद कोष बनाएगावित्त वर्ष 2025 में सूचीबद्ध कंपनियों ने कर्मचारियों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक ESOP दिएECMS योजना के तहत 249 कंपनियों ने 1.15 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव सरकार को दिए: वैष्णव

ऑडी कारें होंगी महंगी, जनवरी से सभी मॉडल्स पर 3% तक बढ़ेंगे दाम

Audi Car Price Hike: यह बढ़ोतरी ऑडी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी, जिनमें A4, A6, Q3, Q5, Q7, Q8 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल्स शामिल हैं।

Last Updated- December 02, 2024 | 2:17 PM IST
Audi India- ऑडी इंडिया
Representative Image

Audi Car Price Hike: ऑडी इंडिया ने सोमवार को बताया कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि इनपुट और परिवहन लागत बढ़ने से यह कदम उठाना पड़ा है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “यह बढ़ोतरी हमारे और डीलर पार्टनर्स के लिए जरूरी है ताकि हम लंबे समय तक अच्छा काम कर सकें। हम कोशिश करेंगे कि इस बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर कम से कम हो।”

यह बढ़ोतरी ऑडी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी, जिनमें A4, A6, Q3, Q5, Q7, Q8 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल्स शामिल हैं।

जर्मन कार निर्माता का कहना है कि यह कीमत बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने के कारण की जा रही है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, परिवहन खर्च और मुद्रा विनिमय दर में बदलाव ने उत्पादन को महंगा बना दिया है।

दुनियाभर में कार कंपनियों के लिए बढ़ती लागत एक बड़ी समस्या बन गई है, और भारतीय लग्जरी कार बाजार भी इससे बच नहीं पाया है। ऑडी का यह कदम दिखाता है कि कंपनियां लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालकर अपनी वित्तीय स्थिति संभालने की कोशिश कर रही हैं।

यह कीमत बढ़ोतरी 2025 की शुरुआत में लागू होगी। इससे पहले, कई ग्राहक दिसंबर 2024 में ही कार खरीदने का फैसला कर सकते हैं ताकि बढ़ी हुई कीमतों से बचा जा सके। इससे साल के अंत में बिक्री बढ़ सकती है।

लेकिन, कीमत बढ़ने के बाद लग्जरी कारों की मांग पर असर पड़ सकता है, जो हाल ही में भारत में सुधार के संकेत दे रही थी।

First Published - December 2, 2024 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट