facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

ऑडी कारें होंगी महंगी, जनवरी से सभी मॉडल्स पर 3% तक बढ़ेंगे दाम

Audi Car Price Hike: यह बढ़ोतरी ऑडी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी, जिनमें A4, A6, Q3, Q5, Q7, Q8 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल्स शामिल हैं।

Last Updated- December 02, 2024 | 2:17 PM IST
Audi India- ऑडी इंडिया
Representative Image

Audi Car Price Hike: ऑडी इंडिया ने सोमवार को बताया कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि इनपुट और परिवहन लागत बढ़ने से यह कदम उठाना पड़ा है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “यह बढ़ोतरी हमारे और डीलर पार्टनर्स के लिए जरूरी है ताकि हम लंबे समय तक अच्छा काम कर सकें। हम कोशिश करेंगे कि इस बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर कम से कम हो।”

यह बढ़ोतरी ऑडी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी, जिनमें A4, A6, Q3, Q5, Q7, Q8 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल्स शामिल हैं।

जर्मन कार निर्माता का कहना है कि यह कीमत बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने के कारण की जा रही है। कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, परिवहन खर्च और मुद्रा विनिमय दर में बदलाव ने उत्पादन को महंगा बना दिया है।

दुनियाभर में कार कंपनियों के लिए बढ़ती लागत एक बड़ी समस्या बन गई है, और भारतीय लग्जरी कार बाजार भी इससे बच नहीं पाया है। ऑडी का यह कदम दिखाता है कि कंपनियां लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालकर अपनी वित्तीय स्थिति संभालने की कोशिश कर रही हैं।

यह कीमत बढ़ोतरी 2025 की शुरुआत में लागू होगी। इससे पहले, कई ग्राहक दिसंबर 2024 में ही कार खरीदने का फैसला कर सकते हैं ताकि बढ़ी हुई कीमतों से बचा जा सके। इससे साल के अंत में बिक्री बढ़ सकती है।

लेकिन, कीमत बढ़ने के बाद लग्जरी कारों की मांग पर असर पड़ सकता है, जो हाल ही में भारत में सुधार के संकेत दे रही थी।

First Published - December 2, 2024 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट