facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

Ashok Leyland का मार्च तिमाही में मुनाफा 17% बढ़कर 933.69 करोड़ रुपये हुआ

मध्य एवं भारी वाणिज्यिक वाहन बस श्रेणी में अशोक लीलैंड 5.8 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार की अगुआ के रूप में उभरी है।

Last Updated- May 24, 2024 | 11:17 PM IST
Ashok Leyland

वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की दिग्गज अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 933.69 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में यह 800 करोड़ रुपये था।

हल्के और मध्य वाणिज्यिक वाहन श्रेणी की बिक्री में वृद्धि की बदौलत यह इजाफा हुआ है। कंपनी ने आज कहा कि इस तिमाही में उसकी बिक्री और मार्जिन अब तक सबसे अधिक रहा।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) में छह नए वाहनों को उतारने के साथ-साथ लगभग 500 से 700 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की भी योजना बनाई है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का समेकित राजस्व 13,577.58 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले यह 13,202.55 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,696.34 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह 1,358.82 करोड़ रुपये था।

दूसरी तरफ इस दौरान परिचालन से इसका समेकित राजस्व 45,790.64 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 41,672.6 करोड़ रुपये था।

हिंदुजा समूह की इस प्रमुख भारतीय कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 14.1 प्रतिशत का रिकॉर्ड एबिटा (1,592 करोड़ रुपये) भी दर्ज किया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 11 प्रतिशत (1,276 करोड़ रुपये) रहा था। इन नतीजों को सभी कारोबारी क्षेत्रों के योगदान से शानदार प्रदर्शन का समर्थन मिला।

मध्य एवं भारी वाणिज्यिक वाहन बस श्रेणी में अशोक लीलैंड 5.8 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार की अगुआ के रूप में उभरी है।

अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में अपेक्षित मजबूत वृद्धि के कारण लघु से मध्य अवधि में हम अपने उद्योग की संभावनाओं के बारे में आशावादी हैं। हमें विश्वास है कि हम अलग तरह के वाहन उतारकर और सर्वोत्तम श्रेणी की ग्राहक संतुष्टि प्रदान करके साल-दर-साल स्थायी और लाभदायक विकास बनाए रखेंगे।’ बीएस

First Published - May 24, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट