अशोक लीलैंड का एलसीवी पर जोर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:56 AM IST

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड अपने नए हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) के साथ विश्व की शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन कंपनियों की सूची में शामिल होने के अपने लक्ष्य की ओर रफ्तार बढ़ा रही है। इसी क्रम में कंपनी ने आज एक नए प्लेटफॉर्म पर ‘बड़ा दोस्त’ को लॉन्च किया।
कंपनी ने इस नए प्लेटफॉर्म पर करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर अगले दो से ढाई वर्षों तक हरेक तीन महीने बाद एक नया मॉडल उतारेगी जो घरेलू एवं वैश्विक दोनों बाजारों के लिए होगा। कंपनी ने कहा है कि भविष्य की वृद्धि को रफ्तार देने के लिए तीन प्रमुख श्रेणियों में एलसीवी भी शामिल होगी। अन्य दो श्रेणियों में रक्षा एवं बस शामिल हैं। कंपनी ने कुछ वर्ष पहले निसान के साथ अपने संयुक्त उद्यम को खत्म कर दिया था। उसके बाद यह अशोक लीलैंड द्वारा पूरी तरह डिजाइन एवं लॉन्च किया गया पहला एलसीवी प्लेटफॉर्म होगा।
अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘यह लॉन्च हमारे उस लक्ष्य की ओर एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है जिसके तहत हम वाणिज्यिक वाहन उद्योग में मौजूद शीर्ष 10 वैश्विक कंपनियों में शामिल होना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि आज वैश्विक वाणिज्यिक वाहन उद्योग का लगभग 70 फीसदी हिस्सा एलसीवी है। इन नए उत्पादों से कंपनी को बाजार में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 34 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने में मदद मिलेगी।
‘बड़ा दोस्त’ में एलसीवी की सभी मौजूदा रेंज शामिल होंगे जिसमें दोस्त, मित्र और पार्टनर शामिल हैं। ये तीनों ब्रांड फिलहाल घरेलू और वैश्विक बाजारों में करीब 42 ब्रांडों को टक्कर दे रहे हैं। कुल मात्रात्मक बिक्री में फिलहाल एलसीवी की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है और कंपनी को उम्मीद है कि उसमें वृद्धि होगी क्योंकि एमऐंडएचसीवी फिलहाल दबाव में है। अशोक लीलैंड के एमडी एवं सीईओ विपिन सोढी ने कहा कि सभी नए बड़ा दोस्त दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे।

First Published : September 15, 2020 | 12:36 AM IST