facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

मदुरा फैशन ऐंड लाइफस्टाइल का कारोबार अलग करने को मंजूरी

ABFRL demerger: एबीएफआरएल ने प्रवर्तक भागीदारी के साथ विलय के 12 महीने के भीतर 2,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की भी योजना बनाई है।

Last Updated- April 19, 2024 | 11:41 PM IST
मदुरा फैशन ऐंड लाइफस्टाइल का कारोबार अलग करने को मंजूरी, ABFRL board approves vertical demerger of Madura Fashion and Lifestyle biz

आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल) के निदेशक मंडल ने मदुरा फैशन ऐंड लाइफस्टाइल (एमएफएल) कारोबार को अलग करके नई कंपनी – आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (एबीएलबी) में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एबीएफआरएल ने प्रवर्तक भागीदारी के साथ विलय के 12 महीने के भीतर 2,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की भी योजना बनाई है। इसका उपयोग अपनी बैलेंस शीट मजबूत करने और शेष कारोबारों की वृद्धि के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए किया जाएगा। एबीएफआरएल ने विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी का प्रवर्तक समूह प्रस्तावित इक्विटी पूंजी जुटाने का पूरा समर्थन करेगा।

इसमें यह भी कहा गया है कि यह कारोबार विभाजन पूरा होने के बाद एबीएलबी को शेयर बाजार में अलग से सूचीबद्ध किया जाएगा। 1 अप्रैल को एबीएफआरएल के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रबंधन को एमएफएल का कारोबार अलग सूचीबद्ध कंपनी के रूप में करने के कदम का मूल्यांकन करने के लिए अधिकृत किया था।

इसमें यह भी कहा गया है कि यह विभाजन पूरा होने पर निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृत और स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता द्वारा की गई अनुशंसा से शेयर अ​धिकार अनुपात के अनुसार एबीएफआरएल के शेयरधारकों को उनकी मौजूदा शेयरधारिता के अलावा एबीएफआरएल में प्रत्येक शेयर के लिए एबीएलबीएल का एक शेयर मिलेगा।

कारोबार अलग करने के बाद एबीएलबीएल के पास लुइस फिलिप, वैन ह्यूसन, एलन सोली, पीटर ईंगलैंड, अमेरिकन ईगल, फॉरएवर 21, रीबॉक और वैन ह्यूसेन ब्रांड के तहत इनरवियर कारोबार रहेगा।

First Published - April 19, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट