facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%

कर्नाटक में अप्रैल 2024 से बनना शुरू होंगे Apple iPhone, राज्य सरकार जुलाई तक देगी जमीन

Last Updated- June 02, 2023 | 10:05 AM IST
Apple iphone

Made in India iPhones: भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर ऐपल तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी कर्नाटक के देवानाहल्ली प्लांट में आईफोन बनाने की योजना पर काम कर रही है।

ताइवान की कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) कर्नाटक के देवानाहल्ली में साल 2024 से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का प्लान कर रही है। राज्य के हैवी एंड मीडियम इंडस्ट्रीज मिनिस्टर एमबी पाटिल ने बताया कि ये प्लांट बेंगलुरु ग्रामीण जिले में लगाया जाएगा।

कर्नाटक सरकार कंपनी को 1 जुलाई तक मैनुफैक्चरिंग के लिए जमीन सौंप देगी। बता दें कि पाटिल ने इस बात की जानकारी जार्ज चू के नेतृत्व में कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद दी।

बता दें कि 13,600 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 50,000 नौकरियां देश के लोगों को मिलेंगी। इस प्रोजेक्ट के लिए बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में आईटीआईआर में प्लांट के लिए 300 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है, जिसे 1 जुलाई तक कंपनी को दे दिया जाएगा।

पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार कंपनी को 5 एमएलडी पानी (मिलियन लीटर प्रति दिन), गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति, सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।

राज्य सरकार ने कंपनी से कहा है कि वह कर्मचारियों में मांगी जाने वाली स्किल सेट का ब्योरा मुहैया कराए, जिससे कि उम्मीदवारों को योग्य बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जा सके।

बता दें कि फॉक्सकॉन और कर्नाटक सरकार के बीच 20 मार्च को MoU साइन हुए थे। इसके तहत कंपनी ने कहा था कि वह राज्य में 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे राज्य में 50 हजार नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन की प्लान है कि वी देवानाहल्ली प्लांट का निर्माण तीन चरणों में पूरा करे और इसके पूरा होने के बाद कंपनी सालाना 2 करोड़ आईफोन बनाने की है।

बता दें कि फॉक्सकॉन के पास Apple iPhone बनाने का कांट्रैक्ट है। भारत में फॉक्सकॉन यह काम अपनी सब्सिडियरी होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए करेगी।

First Published - June 2, 2023 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट